Chhath Puja : बिहार से वापस लौटने के लिए इन ट्रेनों में सीट है उपलब्ध; यहां देखकर करायें रिजर्वेशन

[ad_1]

Chhath Puja : Seats are available in this train to return from Bihar after Chhath Puja; Make reservation

स्पेशल ट्रेन
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


छठ के बाद बिहार से वापस अपने कार्यस्थल पर जाने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। ट्रेनों में सीटों की उपलब्धता नहीं होने की समस्याओं को देखते हुए भारतीय रेल कई स्पेशल ट्रेन चला रही है लेकिन जानकारी के अभाव में लोग परेशान हो रहे हैं। भारतीय रेल ने एक सूची जारी की है जिसे देखकर लोग अपने सीट को आरक्षित कर सकते हैं। उन स्पेशल ट्रेनों में पटना- हैदराबाद स्पेशल ट्रेन (07004), धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन (02831), बापूधाम मोतिहारी-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन (04017), दानापुर-पुणे स्पेशल ट्रेन (01422), दानापुर-पुणे स्पेशल ट्रेन (01420), मधुबनी-न्यू तिनसुकिया स्पेशल ट्रेन (05973), दानापुर-जबलपुर स्पेशल ट्रेन (01706), दानापुर-साहिबगंज स्पेशल ट्रेन (03236), दानापुर-पुणे स्पेशल ट्रेन (01416), सहरसा-न्यू दिल्ली स्पेशल ट्रेन (04021),  पटना-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन (02353), राजगीर-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन (2365),  पटना-न्यू दिल्ली स्पेशल ट्रेन (02249), पटना-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन (02245), पटना-कोलकाता स्पेशल ट्रेन (03134), पटना-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन (02247) और पटना-फिरोजपुर कैंट स्पेशल ट्रेन (04677) शामिल हैं। इन स्पेशल ट्रेनों में बर्थ की उपलब्धता है। इसलिए बिहार से बाहर जाने वाले यात्री इन ट्रेनों में आरक्षण कराकर अपनी यात्रा को सुगम और आरामदायक बना सकते हैं। किस बर्थ के लिए कितनी सीटें उपलब्ध हैं उसे जानने के लिए इस लिंक को खोलें

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *