Chhath Puja 2022 Photo: आस्था का महापर्व छठ में इन प्रसाद का अलग है महत्व, तस्वीरों पर डालें एक नजर

[ad_1]

Chhath Puja 2022 Photo

प्रसाद रखने के लिए बांस की दो बड़ी टोकरियां, बांस या फिर पीतल का सूप, दूध-जल के लिए एक ग्लास, एक लोटा और थाली, 5 गन्ने, शकरकंदी और सुथनी
पान, सुपारी और हल्दी, मूली और अदरक का हरा पौधा, बड़ा मीठा नींबू, शरीफा, केला और नाशपाती, पानी वाला नारियल, मिठाई, गुड़, गेहूं, चावल और आटे से बना ठेकुआ, चावल, सिंदूर, दीपक, शहद और धूप, नए वस्त्र जैसे सूट या साड़ी लेना ना भूलें.

Chhath Puja 2022 Photo

छठ पूजा में ठेकुआ का प्रासद सबसे विशेष माना जा जाता है. इसे व्रती निर्जला आंटे और गुड़ से बनाया जाता है

Chhath Puja 2022 Photo

छठ महापर्व में हर तरीके के फल फूल का इस्तेमाल किया जाता है जिसमें गन्ना का खास महत्व होती है. इसे कोशी भरने के वक्त सबसे ज्यादा जरूरी होता है.

Chhath Puja 2022 Photo

छठ का प्रसाद यानी ठेकुआ को बनाने के बाद इसे भगवान भास्कर को चढ़ाया जाता है. ठेकुए का वैज्ञानिक दृष्टिकोण से भी इसके सेवन के कई फायदे बताएं गए हैं.

Chhath Puja 2022

छठ पूजा के तीसरे दिन संध्या अर्घ्य के समय सभी फलों को साफ पानी में धोकर सूप और दउरा सजाया जाता है.

पटना में छठ पूजा

छठ पूजा के तीसरे दिन भगवान भास्कर को संध्या अर्घ्य दिया जाता है, इसके लिए व्रती सूर्यास्त से पहले गंगा किनारे या नदी तालाब या पानी में खड़े होकर भगवान भास्कर की उपासना करती है और अर्घ्य देते हैं.

Chhath Puja 2022 Photo

भगवान भास्कर को वैसे सबी फल चढ़ाया जाता है , जिनमें केले के अलावा, गन्ना, नारियल, सेव केला आदी. लेकिन केले का पूरा घौद छठ पूजा में चढ़ाना बेहद शुभ माना जाता है

Chhath Puja 2022 Photo

छठ महापर्व में इस्तेमाल की जाने वाली सभी फल.

Chhath Puja 2022 Photo

गंगा किनारे या नदी किनारे संध्या होने का व्रती इंतजार करती है. इस वक्त दउरा, सूप के पास एक दीपक और अगरबत्ती जलाई जाती है.

Chhath Puja 2022 Photo

छठ घाट की पहले से साफ-सफाई कराई जाती है ताकि व्रती को छठ पूजा के दिन किसी तरह की कोई परेशानी न हो. और इस दिन घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *