Chhath Puja 2023: दिल्ली में एक हजार से अधिक घाटों पर होगी छठ पूजा, महापर्व की तैयारी को लेकर सरकार सक्रिय

[ad_1]

Chhath Puja will be held at more than one thousand ghats in Delhi

छठ पूजा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


दिल्ली सरकार ने छठ महापर्व को लेकर तैयारी तेज कर दी है। राजस्व मंत्री आतिशी ने सभी जिलाधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक में निर्देश दिए कि अंतिम समय की अफरातफरी से बचने के लिए अभी से ही छठ महापर्व को लेकर सभी जरूरी तैयारी शुरू कर दी जाए। दिल्ली सरकार की मंशा है कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। दिल्ली सरकार ने इस साल भी एक हजार से अधिक स्थानों पर छठ पूजा की व्यवस्था करने का निर्णय लिया है।

मंत्री आतिशी ने कहा कि छठ महापर्व लाखों श्रद्धालुओं के आस्था का त्योहार है। इसके मद्देनजर यह त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनवाने और श्रद्धालुओं को बिना किसी परेशानी के छठी मईया की उपासना कराने के लिए दिल्ली सरकार ये सुनिश्चित कर रही है कि इसकी तैयारी में कोई कमी न रहे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी जिलाधिकारी अपने जिलों में चिन्हित घाटों पर सभी जरूरी व्यवस्था करें। स्थानीय छठ पूजा समितियों के साथ बैठकें करना शुरू कर पूजा के सफल आयोजन के लिए उनके सुझाव लें और उसके अनुसार तैयारी करें। 

उन्होंने अधिकारियों को छठ घाटों पर साफ-सफई का विशेष ध्यान रखने का भी निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए कुछ विशेष स्थानों पर छठ घाटों का आकार भी बढ़ाया जाए। दिल्ली सरकार ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पूरी दिल्ली में एक हजार से अधिक छठ घाट तैयार कराने का निर्णय लिया है। इन घाटों पर साफ पानी, टेंट, बिजली, शौचालय, सुरक्षा, मेडिकल सुविधा, पॉवर बैकअप सहित अन्य सभी जरूरी व्यवस्था मुहैया की जाएगी। कई घाटों पर मैथली-भोजपुरी अकादमी की ओेर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *