Chhath Special Train : छठ के बाद बिहार से बाहर जाने के लिए रेलवे की विशेष सुविधा, चलेंगी 45 जोड़ी स्पेशल ट्रेन

[ad_1]

Train Status : forty-five Pair Of Chhath Special Trains to return out of Bihar By This Route.Indian Railway

स्पेशल ट्रेन
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर रेलवे ने यात्रियों के लिए 45 जोड़ा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन छठ के बाद लोगों को वापस बिहार से वापस अपने अपने कार्यस्थल पर लौटने के लिए चलाई जाएगी। राजगीर और आरा स्टेशन से तीन-तीन ट्रेनों का परिचालन होगा। पटना स्टेशन होते हुए आनंद विहार के लिए 47, पुणे के लिए 10, साबरमती के लिए 14, बेंगलुरु व मुंबई के लिए 11-11 ट्रेनें चलेंगी। यह लिस्ट पूर्व मध्य रेलवे ने शुक्रवार की शाम जारी की है। यह स्पेशल ट्रेनें अहमदाबाद, अंबाला, आनंद विहार, नई दिल्ली और कोलकाता के लिए चलाई जाएगी।

दरभंगा से अहमदाबाद के लिए  05522 स्पेशल ट्रेन

दरभंगा से अहमदाबाद के लिए  05522 स्पेशल ट्रेन 21 नवंबर को 18:15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 17.00 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। यह ट्रेन सीतामढ़ी, रक्सौल, नरकटियागंज, गोरखपुर के रास्ते जाएगी।

सहरसा से अंबाला के लिए 05575 स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन

सहरसा से अंबाला के लिए 05575 स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन 22 नवंबर को 19.10 बजे रवाना होगी। अगले दिन 23.15 बजे अंबाला पहुंचेगी। इस ट्रेन का परिचालन सिमरी बख्तियारपुर, मानसी, खगड़िया, समस्तीपुर, दरभंगा, कमतौल, जनकपुर रोड, सीतामढ़ी, बैरगनिया, रक्सौल, नरकटियागंज के रास्ते होगा।

जयनगर से आनंद विहार टर्मिनस के लिए 05571 स्पेशल ट्रेन 

जयनगर से आनंद विहार टर्मिनस के लिए 05571 स्पेशल ट्रेन 23 नवंबर को 06.00 बजे खुलेगी और अगले दिन 05.00 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर के रास्ते आनंद विहार टर्मिनस तक जाएगी।

रक्सौल से हावड़ा के लिए जाने वाली स्पेशल (03046)

रक्सौल से हावड़ा के लिए जाने वाली स्पेशल  (03046) 21 और 24 नवंबर को 16.55 बजे रवाना होगी, जो अगले दिन 08.50 बजे हावड़ा पहुंचेगी। यह स्पेशल ट्रेन जसीडीह, समस्तीपुर, दरभंगा के रास्ते अपने गंतव्य स्थान जाएगी।

पटना से कोलकाता के लिए स्पेशल ट्रेन (03134)

पटना से कोलकाता के लिए स्पेशल ट्रेन (03134) 22 और 24 नवंबर को 14.30 बजे खुलेगी, जो देर रात 00.25 बजे कोलकाता पहुंचेगी। यह स्पेशल जसीडीह, झाझा, किउल के रास्ते चलेगी।

दरभंगा से नई दिल्ली के लिए स्पेशल ट्रेन (02261)

दरभंगा से नई दिल्ली के लिए स्पेशल ट्रेन (02261) 18 नवंबर को रात 22.00 बजे खुलेगी, जो अगले दिन 18.15 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। यह स्पेशल ट्रेन समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते जाएगी।

सहरसा से नई दिल्ली के लिए स्पेशल ट्रेन (02263)

सहरसा से नई दिल्ली के लिए स्पेशल ट्रेन (02263) 18 नवंबर को रात 23.45 बजे चलेगी, जो अगले दिन 21.45 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। यह स्पेशल मानसी, बेगूसराय, मोकामा, पटना, दानापुर, आरा, बक्सर और पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते जाएगी।

यहाँ देखिये पूरी लिस्ट 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *