Chinese food: बिहार में मोमोज बना युवक के मौत का कारण, जानिए कैसे बचाएं अपनी जान

[ad_1]

Chinese food: Youth dies after eating momos in Gopalganj. Bihar News

मोमोज बना जान का दुश्मन
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


घटना गोपालगंज जिले के थावे थाना क्षेत्र के सिहोरवा गांव की है। मृतक विपिन कुमार पासवान है। मृतक विपिन का सीवान के बड़हरिया थाना क्षेत्र के ज्ञानी मोड़ के पास मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान थी। घटना के संबंध में स्थानीय लोगों का कहना है कि विपिन कुमार पासवान ने अपने दोस्तों से मोमोज खाने की शर्त लगाई। शर्त जीतने के लिए विपिन ने बहुत अधिक मोमोज खा लिया। मोमोज खाने के बाद वह अपने मोबाइल दुकान में पहुंचा, जहां अचानक उसकी मौत हो गई।

क्या कहते हैं डॉक्टर 

 गोपालगंज सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ एस के रंजन कहते हैं कि चाइनीज फ़ूड को ठीक से चबाकर खाना चाहिए, नहीं तो यह स्वास्थ्य के लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है। उन्होंने बताया कि विपिन जल्दबाजी में कम समय में ज्यादा से ज्यादा मोमोज खाना चाह रहा हो। और उसकी इसी चाहत में वह बहुत अच्छी तरह से चबा कर नहीं खाया हो। इसलिए इस तरह खाना भी युवक की मौत की एक वजह हो सकती है। डॉ एस के रंजन ने कहा कि मौत की एक दूसरी वजह यह भी हो सकती है कि मोमोज को ठीक से चबाकर खाने के बजाए ऐसे ही निगल जाने से गले में जाकर फंस गई हो जिस वजह से उसकी मौत हो गई होगी।

परिजन लगा रहे हत्या का आरोप 

 थावे के थाना प्रभारी शशि रंजन कुमार का कहना है कि युवक की मौत अधिक मोमोज खाने से हुई है। स्थानीय लोगों के अनुसार जीत-हार के शर्त में विपिन ने ज्यादा मोमोज खा लिया, जिस वजह से उसकी मौत हो गई। जबकि मृतक के परिजनों का कहना है कि जहर देकर उसकी हत्या की गई है। घटना के संबंध में थानाध्यक्ष का कहना है कि पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *