Climate change Conclave: पर्यावरण संरक्षण में विकासशील देशों की मदद करें विकसित देश

[ad_1]

Develop countries should help developing countries to improve environment.

केंद्रीय मंत्री आरके सिंह
– फोटो : ANI

विस्तार

केंद्रीय विद्युत एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने कहा कि कार्बन उत्सर्जन में विकसित देशों की ज्यादा भूमिका है। इसका 85 प्रतिशत हिस्सा उनके द्वारा ही उत्सर्जित है। इसलिए विकसित देशों को पर्यावरण संरक्षण के लिए विकासशील देशों की मदद करनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि भारत में नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में बड़ा निवेश आ रहा है जिससे कार्बन उत्सर्जन में उल्लेखनीय कमी आएगी। भारत सदैव से पर्यावरण को लेकर बहुत संजीदा है। हम लगातार स्वच्छ पर्यावरण के लिए प्रयासरत हैं। आरके सिंह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लखनऊ में  क्लाइमेट चेंज पर आयोजित कॉन्क्लेव को संबोधित कर रहे थे।

ये भी पढ़ें – सपा चलेगी आरक्षण का दांव, अनारक्षित सीट पर भी उतारेगी ये दावेदार, ऐसे तैयार होगा सियासी गणित

ये भी पढ़ें – अब बैकफुट पर मायावती, मुस्लिमों को जोड़ने के लिए चला बसपा का पहला ही दांव उल्टा पड़ा

इसमें विशेषज्ञों ने जलवायु परिवर्तन के प्रभावों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि अब कोई भी देश इसे नजरअंदाज नहीं कर सकता। अगर एक भी देश में कार्बन उत्सर्जन ज्यादा है तो इसका प्रभाव अन्य देशों पर पड़ना भी तय है। इस दौरान कार्बन उत्सर्जन कम करने के उपायों पर विचार किया गया ताकि धरती का तापमान कम किया जा सके।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *