CM योगी के बयान पर बोली अशरफ की बहन: मिट्टी में दो साल पहले ही मिला दिया था हमें, अब किससे फरियाद करें

[ad_1]

Ashraf wife and sister raised demand for CBI inquiry in Umesh Pal Murder case

अशरफ के परिवार की महिलाएं पहुंचीं बरेली
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ की पत्नी और बहन ने उसकी जान को खतरा बताया है। अशरफ को प्रयागराज ले जाने से पहले बरेली जिला जेल पहुंचीं उसकी पत्नी जैनब और बहन आयशा ने शनिवार को मीडिया से बात की। बहन आयशा ने कहा कि किसी को मिट्टी में मिलाने का मतलब यह नहीं होता कि किसी को सड़क पर खड़ा करके गोली मार दी जाए।

उन्होंने कहा कि किसी व्यक्ति को आर्थिक रूप से खत्म करके भी उसे मिट्टी में मिलाया जा सकता है। हम लोगों के साथ करीब दो साल पहले ही यह सब कुछ हो चुका है। हमारे बंगले मिट्टी में मिला दिए गए, खाते सीज कर दिए गए। अब इससे ज्यादा हमारा क्या नुकसान करना बाकी है। 

‘पति को जान का खतरा’

अशरफ की पत्नी जैनब ने कहा कि उनके पति की जान को खतरा है। एक अधिकारी ने उन्हें दो सप्ताह में निपटाने की धमकी दी है। इधर तीन दिन बाद ही दोबारा प्रयागराज के जाने की तैयारी है। उन्हें पुलिस पर भरोसा नहीं है। अशरफ की बहन और पत्नी ने कहा कि उमेश पाल हत्याकांड की न्यायिक या सीबीआई जांच की जाए। वे मुख्यमंत्री से इसकी मांग करेंगे।

संबंधित खबर- Umesh Pal Hatyakand: अशरफ को हत्या का डर! वकील के साथ प्रयागराज से बरेली पहुंचीं बहन आयशा और पत्नी जैनब

 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *