CM of Bihar : पटना में अब इस युवा नेता के लिए लगे नारे, गूंजती रही आवाज- बिहार का सीएम कैसा हो?

[ad_1]

CM of Bihar: Slogans were raised for Chirag Paswan in Patna, the voice kept echoing - How should the CM

SK मेमोरियल हॉल में सांसद चिराग पासवान।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

इन दिनों बिहार के मुख्यमंत्री पद के दावेदारों की फेहरिस्त लंबी होती जा रही है। कभी किसी पार्टी के वरीय नेता तो कभी समर्थक नए मुख्यमंत्री पद का एलान कर देते हैं। रविवार दोपहर फिर एक बिहार के युवा नेता मुख्यमंत्री बनाने का एलान हुआ। यह युवा नेता हैं चिराग पासवान। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख और सांसद चिराग पासवान रविवार दोपहर SK मेमोरियल हॉल में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे थे। चिराग जैसे ही मंच पर पहुंचे वैसे ही हॉल में मौजूद उनके समर्थक नारेबाजी करने लगे। वह कह रहे थे कि बिहार का मुख्यमंत्री कैसा हो, चिराग पासवान जैसा हो। इसके बाद चिराग ने दोनों हाथ जोड़कर उनका अभिनंदन किया। 

चिराग बोले- लालू-नीतीश ने 33 साल में दलितों का उत्थान नहीं किया

इसके बाद चिराग पासवान ने महागठबंधन की सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बिहार में समाज को बांटने वाली सरकार है। यहां केवल दलित-महादलित करके लोगों को बांटा गया। लालू प्रसाद और नीतीश कुमार ने 33 साल में दलितों का उत्थान नहीं किया। इतना ही नहीं कुछ लोगों ने साजिश रचकर हमारी पार्टी को तोड़ दिया। मेरे घर को खाली करवाया गया। पर मैं शेर का बेटा हूं..किसी से डरता नहीं है। बिहार की जनता आगामी चुनाव में जरूर जवाब देगी। 

नीतीश ने तेजस्वी को, सम्राट ने सुशील मोदी को सीएम की कुर्सी देने की बात कही

दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हवा-हवाई राजनीतिक प्रेक्षकों की नजर में वह बहुत पहले उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को अपनी कुर्सी देकर जा रहे थे। वह होना नहीं था। अभी हिलने की उम्मीद भी नहीं। लोकसभा चुनाव 2024 के बाद 2025 में बिहार विधानसभा चुनाव होना है। लेकिन, बिहार के मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (BJP) में मुख्यमंत्री की कुर्सी की फेंकाफेंकी चल रही है। कुछ दिनों पहले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी को यह कुर्सी दी और अब सम्राट इसे राज्यसभा सांसद व पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के नाम कर रहे हैं। 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *