CM Yogi Visit: 28 मार्च को तीन दिवसीय दौरे पर आएंगे सीएम योगी, जनसभा को भी करेंगे संबोधित

[ad_1]

सीएम योगी।

सीएम योगी।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

नवरात्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन दिन के दौरे पर गोरखपुर आएंगे। वह यहां 28 मार्च की दोपहर पहुंचेंगे। मंदिर में दर्शन-पूजन के बाद खोराबार में आवासीय योजना एवं मेडिसिटी का शिलान्यास करने के साथ ही जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

कार्यक्रम की तैयारियां आखिरी चरण में हैं। मौके पर पांच हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है। अगले दिन 29 मार्च को मुख्यमंत्री, गोला तहसील क्षेत्र में 10 बेड के डायलिसिस सेंटर का लोकार्पण करेंगे। 30 मार्च को रामनवमी के मौके पर हवन के बाद कन्या पूजन करेंगे।

खोराबार में जीडीए की ओर से 175 एकड़ में आवासीय एवं मेडिसिटी योजना लांच की जा रही है। 100 एकड़ में आवासीय, जबकि 75 एकड़ में मेडिसिटी योजना विकसित की जाएगी। मुख्यमंत्री इस योजना के शुभारंभ के साथ ही वहां मिवान तकनीक से बनने वाले एक हजार से अधिक आवास और मानबेला में रोहिणी एन्क्लेव योजना लांच करेंगे।

इसे भी पढ़ें: गोरखपुर में चला बुलडोजर: शहर के चौड़ीकरण में बाधक बनीं 56 दुकानें, किया गया ध्वस्त

खोराबार आवासीय योजना के तहत मिवान तकनीक से 512 ईडब्ल्यूएस आवासों का निर्माण किया जाएगा। इसकी कीमत करीब छह लाख रुपये होगी। इसी तकनीक से एलआइजी के 512 आवास बनाए जाएंगे, जिनकी कीमत नौ लाख रुपये होने का अनुमान है।

इसी योजना में मिवान तकनीक से सुपर एलआइजी आवास भी बनाए जाएंगे। इनकी संख्या 200 से अधिक होने की उम्मीद है। खोराबार आवासीय योजना में ही 528 एमआइजी आवास भी बनाए जाएंगे। साथ ही मुख्यमंत्री जीडीए द्वारा अवस्थापना निधि से निर्मित सड़क व नाली का लोकार्पण भी करेंगे। खोराबार में बन रहे विद्युत सब स्टेशन के पास कार्यक्रम का आयोजन होगा।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *