Corona Alert: बीएचयू में जूनियर डॉक्टर और छात्र समेत छह संक्रमित मिले, कोविड के 49 एक्टिव केस

[ad_1]

Corona Alert Varanasi Six people found covid positive including BHU junior doctor

कोरोना की जांच करता कर्मचारी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बीएचयू के जूनियर डॉक्टर सहित छह कोरोना संक्रमित मिले हैं। अब कुल संक्रमितों की संख्या 72 पहुंच गई है। अब जिले में कुल 49 सक्रिय केस हैं। स्वास्थ्य विभाग से मिली रिपोर्ट के मुताबिक, बीएचयू के सुश्रुत हॉस्टल ट्रॉमा सेंटर में 29 वर्षीय जूनियर डॉक्टर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

छित्तूपुर में रहने वाले 18 और 22 वर्षीय बीएचयू के छात्र भी संक्रमित हैं। बेनियाबाग निवासी 34 वर्षीय प्राथमिक विद्यालय शिक्षक भी संक्रमण की चपेट में आ गए। सुंदरपुर और काटन मिल कालोनी की दो महिलाएं भी संक्रमित हैं। 

कोरोना से निबटने को तैयार है रेलवे का मंडलीय अस्पताल

कोरोना के खतरे को देखते हुए रेलवे के मंडलीय अस्पताल में तैयारी तेज कर दी गई है। शनिवार को मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. आरजे चौधुरी के नेतृत्व में लहरतारा स्थित मंडलीय चिकित्सालय ऑक्सीजन प्लांट और ऑक्सीजन सप्लाई, सेंट्रल कंट्रोल बैक-अप पैनलों की जांच की गई। उन्होंने बताया कि मंडल चिकित्सालय किसी भी आपात मेडिकल परिस्थितियों से निपटने के लिए तैयार है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *