[ad_1]

कोरोना की जांच करता स्वास्थ्य कर्मी
विस्तार
वाराणसी में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ने लगी है। रविवार को बीएचयू में महिला शिक्षक, शोध छात्र, डॉक्टर समेत 17 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसमें शिवपुर निवासी एक महिला को सांस लेने में दिक्कत हुई तो उसे बीएचयू में भर्ती कराया गया है। रविवार को इस साल एक दिन में सबसे अधिक संक्रमित मिले हैं।
रविवार को बीएचयू परिसर में बने न्यू टीचर्स फ्लैट में 50 वर्षीय महिला असिस्टेंट प्रोफेसर, कस्तूरबा गर्ल्स हॉस्टल में 27 वर्षीय महिला डॉक्टर, नरिया में रहने वाली 35 वर्षीय बीएचयू की शोध छात्रा, रामनगर में रहने वाले 21 वर्षीय बीएचयू छात्र और लंका निवासी 26 वर्षीय शोध छात्र में संक्रमण की पुष्टि हुई है।
81 लोग होम आइसोलेशन में
जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ.एसएस कन्नौजिया ने बताया कि शिवपुर निवासी 40 वर्षीय महिला को सांस संबंधी समस्या थी। कोरोना जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई है। फिलहाल महिला को बीएचयू के टीबी एंड चेस्ट विभाग में भर्ती कराया गया है।
ये भी पढ़ें: वाराणसी में मेयर पद पर कांग्रेस के अनिल और अपना दल (क) के हरीश ने भरा पर्चा
[ad_2]
Source link