[ad_1]

कोरोना टेस्ट करवाने के लिए सैंपल लेती स्थ्वास्थ्य कर्मी।
– फोटो : एएनआई
विस्तार
वाराणसी में कोरोना के नये मरीजों के मिलने का क्रम जारी है। मंगलवार को दस मरीजों के मिलने के बाद बुधवार को भी नौ लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसमें पांच महिलाएं और लंका में 81 वर्षीय बुजुर्ग भी शामिल हैं। जिस तरह से संक्रमण का खतरा बढ़ा है। अब लोग सर्दी, खांसी, बुखार जैसी समस्या होने पर खुद ही अस्पताल में बने जांच काउंटर पर लोग पहुंचकर टेस्ट करा रहे हैं।
बुधवार को बीएचयू सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल, मंडलीय अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लोगों की जांच कर उन्हें कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की जानकारी भी दी। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ.एसएस कन्नौजिया ने बताया कि बुधवार को मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा में तीन युवती, एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
इसके साथ ही लक्सा, ओंकालेश्वर और लोहता में भी नये मरीज मिले हैं। मार्च महीने से अब तक मिले कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 45 पहुंच गई है। इस समय होम आइसोलेशन में 28 सक्रिय केस हैं।
[ad_2]
Source link