Corona Alert: सोनभद्र में साढ़े तीन माह बाद फिर लौटा कोरोना, दक्षिण कोरियाई नागरिक समेत तीन मिले पॉजिटिव

[ad_1]

(सांकेतिक तस्वीर)

(सांकेतिक तस्वीर)

विस्तार

करीब साढ़े तीन माह बाद यूपी के सोनभद्र जिले में कोरोना के नए केस मिले हैं। दक्षिण कोरियाई नागरिक समेत तीन लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। उन्हें क्वारंटीन करते हुए आसपास सर्तकता बढ़ा दी गई है। अन्य लोगों को भी सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। 

ओबरा में निर्माणाधीन ओबरा-सी परियोजना का काम दक्षिण कोरिया की कंपनी दुसान पॉवर करा रही है। कंपनी के कुछ कर्मचारियों में कोरोना के लक्षण मिलने पर रविवार को सैंपल लिया गया था। सोमवार को प्राप्त आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट में कंपनी के तीन कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

वैंरिएंट की जांच के लिए सैंपल जाएगा लखनऊ

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार एक सप्ताह पूर्व दक्षिण कोरिया का नागरिक (55) यहां आया था। उसमें कोरोना की पुष्टि हुई है। उसके संपर्क में आने वाले दो अन्य कर्मचारी उम्र क्रमशः 30 व 41 साल भी कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिले में करीब साढ़े तीन माह बाद कोरोना के एक साथ तीन नये मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *