Corona in Lucknow: लखनऊ में कोविड संग बुखार का भी प्रकोप बढ़ा, मरीजों के लक्षण भी कोरोना जैसे

[ad_1]

Number of fever patients also increasing in Lucknow.

– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

लखनऊ शहर में कोविड संग बुखार का प्रकोप भी बढ़ा है। अस्पतालों में बुखार से पीड़ित काफी मरीज पहुंच रहे हैं। हालांकि जांच में ज्यादातर कोविड पॉजिटिव नहीं आ रहे हैं, मगर उनके लक्षण कोविड जैसे ही हैं। ओपीडी में रोज ऐसे मरीजों का आंकड़ा सौ से अधिक है। जबकि आठ से दस मरीज रोज भर्ती भी हो रहे हैं। अस्पताल प्रभारियों का कहना है कि कोविड जैसे लक्षण वाले मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।

बलरामपुर अस्पताल की मेडिसिन ओपीडी में हर दिन बुखार-सर्दी जुकाम की शिकायत वाले करीब 150 से अधिक मरीज आ रहे हैं। लक्षण के आधार पर डॉक्टर मरीजों की कोविड जांच करवा रहे हैं, मगर इक्का-दुक्का मरीजों की ही रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है। बलरामपुर इमरजेंसी प्रभारी डॉ. सर्वेश सिंह ने बताया कि हर दिन करीब आठ से दस मरीज ऐसे आ रहे हैं जिनमें लक्षण कोविड जैसे हैं, मगर रिपोर्ट निगेटिव आ रही है।

ये भी पढ़ें – पिता व चाचा की हत्या की सूचना पर चीखा और फफक पड़ा उमर, जेलर से पूछा कैसे हुई हत्या?

ये भी पढ़ें – गुड्डू मुस्लिम के पास हैं अतीक के आईएसआई नेटवर्क के राज, आतंकी मॉड्यूल होने की आशंका

लोकबंधु अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय ने बताया कि ओपीडी में बुखार की शिकायत लेकर करीब 100-120 मरीज आ रहे हैं। इसमें आठ से दस मरीज भर्ती हो रहे हैं। ओपीडी में दो से तीन मरीज कोविड पॉजिटिव भी निकल रहे हैं। सिविल अस्पताल के सीएमएस डॉ. आरपी सिंह ने बताया कि कोविड के लक्षण वाले मरीज ओपीडी में आ रहे हैं, मगर उनकी रिपोर्ट निगेटिव आ रही है। ओपीडी में रोज करीब 100 से अधिक मरीज आ रहे हैं। रानीलक्ष्मीबाई संयुक्त चिकित्सालय, बीआरडी महानगर, ठाकुरगंज संयुक्त चिकित्सालय समेत अन्य अस्पतालों में यही स्थिति बनी है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *