[ad_1]

पीलीभीत में बढ़ रहे कोरोना के मामले।
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
पीलीभीत जिले में कोरोना की रफ्तार बढ़ने लगी है। शुक्रवार देर शाम आई रिपोर्ट में कोरोना के 18 नए मामले सामने आए हैं। इसमें सर्वाधिक सात अमरिया और पांच मामले पूरनपुर में सामने आए हैं। सीएमओ के निर्देश पर संक्रमितों की जांच शुरू की गई है। बावजूद इसके अस्पतालों से लेकर सार्वजनिक स्थानों तक लोगों की लापरवाही कम नहीं हुई है।
चौथी लहर के बाद गुरुवार तक जनपद में कोरोना के 45 मामले सामने आ चुके थे, लेकिन शुक्रवार को आई रिपोर्ट में 18 नए मामलों की पुष्टि हुई है । चौथी लहर के दौरान अब तक के सबसे ज्यादा संक्रमित शुक्रवार के सामने आए हैं। 18 नए मामलों के साथ जनपद में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 35 हो गई है।
शुक्रवार को आई रिपोर्ट में अमरिया के सात, पूरनपुर के पांच, मरौरी के तीन, बीसलपुर के दो और एक ललौरीखेड़ा के संक्रमित शामिल है। जिसमें 12 महिलाएं व छह पुरुष संक्रमित मिले हैं। सीएमओ डॉक्टर आलोक कुमार ने बताया कि रिपोर्ट आने के बाद मरीजों की हकीकत पर रखने के निर्देश दिए गए हैं। संक्रमित के संपर्क में आने वालों को भी चिह्नित किया जाएगा।
[ad_2]
Source link