[ad_1]
भारत में जहां एक ओर पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 135 नये मामले सामने आये हैं. वहीं चीन में संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. चीन में शून्य कोरोना नीति के तहत लगाये गये लॉकडाउन में छुट दिये जाने के बाद से संक्रमितों की संख्या में इजाफा देखा जा रहा है. खबर है कि चीन में कोरोना से मरने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है.
चीन में बढ़ रहे हैं कोरोना वायरस के मामले
व्यापक विरोध प्रदर्शनों के बाद कोरोना से जुड़ी बड़ी पाबंदियों को चीन द्वारा वापस लेने के लगभग एक पखवाड़े बाद देश बड़े पैमाने पर कोरोना वायरस की लहर से जूझ रहा है. चीन के सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि बीजिंग और कुछ अन्य शहरों में क्लीनिक में मरीजों की भीड़ है और फुटपाथ तक मरीजों की कतार लगी हुई हैं. लोग कड़ाके की ठंड में अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. वीडियो में यह भी दिखाया गया है कि कई लोग अपनी कारों में और क्लीनिक के बाहर पार्किंग में अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. तेज बुखार वाले लोग क्लीनिक के बाहर इंतजार कर रहे हैं. अधिकांश अपार्टमेंट ब्लॉक में ओमीक्रॉन से संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है.
बीजिंग में वायरस संबंधी पाबंदियों में छूट के बीच कोरोना से मौत के मामले बढ़े
चीन में कोरोना वायरस से हुई मौत के मामले एक बार फिर बढ़ रहे हैं लेकिन सरकार इन पर पर्दा डालने की पुरजोर कोशिश कर रही है. डेथ सर्टिफिकेट में मौत की वजह कोरोना वायरस के बजाय अन्य बीमारियों को बता रही है.
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 135 नये मामले
भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 135 नये मामले सामने आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,46,76,087 पर पहुंच गई, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 3,552 से बढ़कर 3,559 हो गई है.
[ad_2]
Source link