[ad_1]

आरोपी पुलिस रिमांड पर(सांकेतिक)
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
नकली दवा बनाने के मामले में तीनों आरोपियों को नालागढ़ अदालत में पेश किया गया, जहां से मुख्य आरोपी मोहित बंसल की पुलिस रिमांड को तीन दिन और बढ़ा दिया गया। अन्य आरोपी विजय कुमार व अतुल गुप्ता को अदालत ने 9 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया। वहीं मोहित बंसल के बद्दी बाईपास के निकट मिले गोदाम में कच्चा माल बरामद होने से उससे अभी पूछताछ होनी बाकी है, इसलिए उसकी पुलिस रिमांड बढ़ाई गई है।
अभी ड्रग विभाग और पुलिस को मोहित बंसल से वह ठिकाने भी जानने हैं, जहां पर इन नकली दवाओं के रैपर व पैकिंग प्रिंट हुई थी। ड्रग कंट्रोलर नवनीत मरवाहा ने कहा कि अभी इस मामले में मोहित बंसल के लिए विभाग ने पुलिस रिमांड मांगी थी। विभाग पिछले छह दिन से मोहित के ठिकानों को जानने की कोशिश कर रहा है। कुछ मामलों में मोहित सहयोग कर रहा है, जबकि कुछ में चुप्पी साधे हुए है। इस मामले में एक अन्य आरोपी पहले ही न्यायिक हिरासत में है।
[ad_2]
Source link