[ad_1]

विदेशी नागरिक कोरोना पॉजिटिव निकला
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
ठंड का मौसम आते ही गया में एक बार फिर से कोरोना ने विकराल रुप धारण करना शुरू कर दिया है। गुरुवार को जिले में दो व्यक्तियों का कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। इसमें से एक व्यक्ति म्यांमार देश का निवासी है, जो वापस अपने देश लौट चुका है। उक्त पर्यटक का सैंपल एक जनवरी को गया में लिया गया था। वहीं दूसरी ओर बाराचट्टी प्रखंड क्षेत्र में एक पांच वर्षीय बच्चे का कोरोना रिपोर्ट भी पॉजीटिव पाया गया है। दो केस सामने आए हैं, लेकिन विदेशी नागरिक के केस में स्वास्थ्य विभाग संक्रमण की चेन को कैसे समझे, इसी पर माथापच्ची चल रही है। विदेशी नागरिक के ठहरने और दलाई लामा के कार्यक्रम के दौरान उसके मेलजोल का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
दलाई लामा के कार्यक्रम पर कोरोना का साया
विदेशी पर्यटक के कोरोना पॉजीटिव पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। उसकी रिपोर्ट पॉजीटिव पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग उसकी ट्रैवेल हिस्ट्री निकालने में जुट गया है। दरअसल वर्तमान में बौद्धों के शीर्ष धर्मगुरु दलाई लामा बोधगया में प्रवास कर रहे हैं। उनके कार्यक्रम को लेकर बोधगया में विदेशी सैलानियों की भीड़ उमड़ी पड़ी है। महाबोधि मंदिर में अब मास्क को अनिवार्य भी किया जा चुका है।
बीते दिनों 9 मिले थे कोरोना एक्टिव केस
गया जिले में कोरोना एक्टिव केस की संख्या लगातार बढ़ रही है। अब एक विदेशी नागरिक समेत 11 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या हो गई है। इधर, गया के सिविल सर्जन डॉ. रंजन कुमार सिंह ने बताया कि जिले में गुरुवार को कोरोना के दो नए केस सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि नए मिले कोरोना संक्रमितों में म्यांमार के एक विदेशी पर्यटक सहित बाराचट्टी प्रखंड क्षेत्र का पांच वर्षीय बच्चा शामिल है। उन्होंने बताया कि सभी का सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए पटना भेजा जा रहा है।
[ad_2]
Source link