Covid cases in varanasi: दीनदयाल बनेगा कोविड अस्पताल, BHU में भर्ती होंगे गंभीर मरीज, ऐसी है तैयारी

[ad_1]

दीनदयाल अस्पताल

दीनदयाल अस्पताल
– फोटो : अमर उजाला

ख़बर सुनें

कोरोना संक्रमण पर स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। दीनदयाल अस्पताल को कोविड अस्पताल बनाने का निर्णय लिया गया है। गंभीर मरीजों को बीएचयू अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा। इसे लेवल थ्री का अस्पताल बनाया जाएगा। जरूरत पड़ने पर कोरोना जांच के साथ ही जीनोम सिक्वेंसिंग भी कराई जाएगी। एक दिसंबर 2021 से तीसरी लहर में अब तक 15,220 मरीज मिल चुके हैं। राहत की बात यह है कि इस समय जिले में एक भी संक्रमित नहीं है। हालांकि, देश के अलग-अलग शहरों में मिले कोरोना के नए वैरियंट को देख लोगों से ज्यादा सतर्कता बरतने की अपील की जा रही है। दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल में पहले कोविड अस्पताल बनाया गया था, लेकिन मरीज नहीं मिलने  की वजह से उसे डेंगू वार्ड में परिवर्तित कर दिया गया। सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी ने सभी अस्पतालों के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक, चिकित्सा अधीक्षक से थर्मल स्क्रीनिंग, सीटी स्कैन, ऑक्सीजन, पैथलॉजी जांच के साथ ही मास्क, पीपीई किट, ग्लब्स की व्यवस्था करने के साथ ही मरीजों को जागरूक करने को भी कहा है। 

बाबतपुर एयरपोर्ट पर बनी हेल्प डेस्क  
लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बाबतपुर पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। एयरपोर्ट निदेशक अर्यमा सान्याल के निर्देश पर हिंदी, संस्कृत और अंग्रेजी में कोविड प्रोटोकॉल से जुड़ी जानकारी दी जा रही है। यात्रियों से मास्क लगाने, दो गज की दूरी बनाए रखने की अपील भी की जा रही है। 

बाहर से आने वाले यात्रियों की होगी जांच
 एयरपोर्ट निदेशक ने बृहस्पतिवार को स्वास्थ्य विभाग और एयरपोर्ट के अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की। निदेशक ने बताया कि बाहर से आने वाले यात्रियों की जांच की जाएगी। सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग के साथ जांच भी करेगी। बाहर से यात्रा करके आने वाले लोगों की पूरी जानकारी जुटाई जा रही है।  

ये बरतें सावधानी
विदेश यात्रा से लौटने वाले लोग  होम आईसोलेशन में रहें 
सर्दी, जुकाम, बुखार सहित अन्य परेशानियों हों तुरंत अस्पताल जाकर जांच कराएं।
सार्वजनिक स्थानों पर सामाजिक दूरी का पालन करें। 
अनावश्यक रूप से किसी वस्तु को छूने से बचें, हाथों को सैनिटाइज करते रहें। 
घर से बाहर निकलने पर मास्क जरूर लगाएं। 
अस्पतालों में कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराया जाएगा। लोगों को डरने की जरूरत नहीं है। जिले के सरकारी अस्पतालों सहित अन्य जगहों पर जांच की पूरी व्यवस्था है। विदेश से लौटने वाले लोगों को चिन्हित कर उनकी कोविड जांच कराई जाएगी। जीनोम सिक्वेंसिंग भी कराई जाएगी। – डॉ. संदीप चौधरी, सीएमओ वाराणसी

दीनदयाल में 180, बीएचयू में 300 से अधिक बेड
दूसरी और तीसरी लहर में दीनदयाल में 180, बीएचयू अस्पताल और ट्रामा सेंटर को मिलाकर 300 से अधिक बेड पर मरीजों को भर्ती करने की सुविधा थी। फिर से इसे कोविड अस्पताल बनाने से मरीजों को परेशानी नहीं होगी। बेड तक ऑक्सीजन निर्बाध गति से मिलती रहे, इसके लिए प्लांट की भी नए सिरे से निगरानी कराई जा रही है। ताकि जरूरत पड़ने पर कोई असुविधा न हो। बेड, मरीजों की जांच, इलाज में जरूरी दवाएं, उपकरण भी मंगाने की तैयारी है। 

विस्तार

कोरोना संक्रमण पर स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। दीनदयाल अस्पताल को कोविड अस्पताल बनाने का निर्णय लिया गया है। गंभीर मरीजों को बीएचयू अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा। इसे लेवल थ्री का अस्पताल बनाया जाएगा। जरूरत पड़ने पर कोरोना जांच के साथ ही जीनोम सिक्वेंसिंग भी कराई जाएगी। एक दिसंबर 2021 से तीसरी लहर में अब तक 15,220 मरीज मिल चुके हैं। राहत की बात यह है कि इस समय जिले में एक भी संक्रमित नहीं है। हालांकि, देश के अलग-अलग शहरों में मिले कोरोना के नए वैरियंट को देख लोगों से ज्यादा सतर्कता बरतने की अपील की जा रही है। दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल में पहले कोविड अस्पताल बनाया गया था, लेकिन मरीज नहीं मिलने  की वजह से उसे डेंगू वार्ड में परिवर्तित कर दिया गया। सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी ने सभी अस्पतालों के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक, चिकित्सा अधीक्षक से थर्मल स्क्रीनिंग, सीटी स्कैन, ऑक्सीजन, पैथलॉजी जांच के साथ ही मास्क, पीपीई किट, ग्लब्स की व्यवस्था करने के साथ ही मरीजों को जागरूक करने को भी कहा है। 

बाबतपुर एयरपोर्ट पर बनी हेल्प डेस्क  

लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बाबतपुर पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। एयरपोर्ट निदेशक अर्यमा सान्याल के निर्देश पर हिंदी, संस्कृत और अंग्रेजी में कोविड प्रोटोकॉल से जुड़ी जानकारी दी जा रही है। यात्रियों से मास्क लगाने, दो गज की दूरी बनाए रखने की अपील भी की जा रही है। 



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *