[ad_1]

– फोटो : amar ujala
विस्तार
राजधानी लखनऊ में अपराध की कई वारदातें हुई। छेड़छाड़ की वारदात में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वहीं, सामाजिक कार्यकर्ता से सेक्सटॉर्शन गैंग ने ठगी की है। वहीं, एक दुर्घटना में लखनऊ के युवक की बस्ती में मौत हो गई। यहां पढ़ें, लखनऊ की अपराध की खबरें:
सरेराह युवती से बाइक सवार युवकों ने की छेड़छाड़
कृष्णानगर थानाक्षेत्र में सरेराह एक युवती से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। इस संबंध में युवती ने बाइक नंबर के आधार पर कृष्णानगर थाने में केस दर्ज कराया है। कैसरबाग में रहने वाली युवती कृष्णानगर स्थित पकरी पुल के पास एक प्राइवेट कंपनी में काम करती है। पीड़िता ने बताया कि दफ्तर आते-जाते बाइक सवार दो युवक कई दिनों से परेशान कर रहे हैं। आठ सितंबर को भी बाइक सवार युवकों ने उसका पीछा किया। विरोध पर सरेराह छेड़खानी की। शोर मचाने पर लोग मदद के लिए पहुंचे तो आरोपियों ने खुद को फाइनेंस कंपनीकर्मी बताया और किस्त लेने की बात कही। युवती ने फाइनेंस कंपनी को कॉल की तो उन लोगों ने बाइक सवार युवकों को कर्मचारी मानने से इनकार कर दिया। इस बीच बाइक सवार युवक भाग खड़े हुए।
सामाजिक कार्यकर्ता से सेक्सटॉर्शन गैंग ने ठगे 32 हजार
लखनऊ। वजीरगंज इलाके में रहने वाले एक सामाजिक कार्यकर्ता से सेक्सटॉर्शन गैंग ने 32 हजार रुपये ठग लिए। इसके बाद सीबीआई का डर दिखाकर आरोपियों ने डेढ़ लाख की मांग की। ठगी का अहसास होने पर पीड़ित ने शुक्रवार को वजीरगंज थाने में दो मोबाइल नंबरों के आधार पर केस दर्ज कराया है। पीड़ित ने बताया कि तीन सितंबर की रात 11 बजे व्हाट्सएप पर अनजान नंबर से वीडियो कॉल आई, जिसे उन्होंने रिसीव कर लिया। दूसरी तरह एक नग्न युवती थी। कुछ देर के बाद कॉल कट गई। अगले दिन उनके पास एक अनजान नंबर से कॉल आई। ठग ने युवती की अश्लील कॉल का हवाला देकर ब्लैकमेल करना शुरु कर दिया। (संवाद)
बस्ती में हादसा, लखनऊ के युवक की मौत
बस्ती फोरलेन पर हर्रैया बड़हर कला पेट्रोल पंप के सामने रविवार सुबह अनियंत्रित कार बाएं लेन में खड़े कंटेनर में पीछे से जा टकराई। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए और बख्शी का तालाब निवासी कुंज बिहारी के बेटे लल्लन (22) की मौत हो गई, जबकि गोरखपुर का आदर्श चौधरी (22) जख्मी हो गया। कार आदर्श चला रहा था। पुलिस कर्मियों के मुताबिक, एयर बैग खुल जाने से आदर्श की जान बच गई, लेकिन लल्लन की तरफ का एयर बैग नहीं खुल पाया। जानकार बताते हैं कि ऐसा तभी होता है जब सीट बेल्ट न लगाई गई हो।
मजदूर को टक्कर मार डिवाइडर में घुसा कंटेनर
सरोजनीनगर। तेज रफ्तार कंटेनर ने रविवार शाम करीब सात बजे मौरंग मंडी में मजदूर को टक्कर मार दी। इसके बाद हाईवे पर बने डिवाइडर में जा घुसा। इसके कारण लखनऊ-कानपुर रोड की एक पटरी पर जाम लग गया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने ट्रक को किनारे कराकर यातायात सामान्य कराया। घायल मजदूर को पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लोगों के मुताबिक, ट्रक चालक अधिक नशे में था।
हादसे में जख्मी महिला ने दम तोड़ा
पारा में पांच सितंबर को सड़क हादसे में घायल सरोजनी देवी (65) की शनिवार देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे के वक्त वह सब्जी खरीदने गई थीं। सड़क पार करते वक्त कार ने टक्कर मार दी थी।
दो से 3.18 लाख की साइबर ठगी
घर बैठे निवेश पर पैसे कमाने का लालच देकर जालसाजों ने कृष्णानगर के आनंद कुमार से दो लाख रुपये ठग लिए। वहीं, बैंककर्मी बनकर जालसाजों ने एप डाउनलोड करवाकर कृष्णानगर के हरिओमनगर निवासी अभिषेक दीक्षित से 1.11 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ितों ने मुकदमा दर्ज कराया है।
पेड़ से लटका मिला ई-रिक्शा चालक का शव
सरोजनी नगर। बंथरा के लतीफनगर निवासी गंगा राम कश्यप के बेटे दीप प्रकाश (23) का शव बाग में पेड़ से रस्सी के फंदे से लटका मिला। इंस्पेक्टर हेमंत कुमार राघव के मुताबिक, शुरुआती पड़ताल में मामला खुदकुशी का लग रहा है। परिजनों ने बताया कि दीप प्रकाश शनिवार शाम ई- रिक्शा चलाकर लौटा और कुछ देर बाद बाहर चला गया। काफी देर तक नहीं आया तो तलाश शुरू की। ग्रामीणों से हादसे की सूचना मिली थी। (संवाद)
नदी में डूबे अधेड़ का शव मिला
गोसाईंगंज। सुरियामऊ में गोमती में शनिवार देर शाम शिवराम (50) का शव उतराता मिला। वह बीबीडी के महमूदपुर गांव के रहने वाले थे। शुक्रवार को रामडोल विसर्जन के दौरान नदी में डूब गए थे। एनडीआरएफ की टीम ने नदी से बाहर निकाला। मृतक के परिवार में पत्नी सुखदेई व पांच बच्चे हैं।
[ad_2]
Source link