Crime News: गया में आपसी विवाद में डॉक्टर के सीने में अपराधियों ने मारी गोली

[ad_1]

Crime News बिहार के गया जिला के बेलागंज-खिजरसराय सड़क मार्ग पर स्थित थाना क्षेत्र के पिपरा गांव में गुरुवार की देर रात हथियारों से लैस अपराधियों ने एक ग्रामीण चिकित्सक की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि पिपरा निवासी 56 वर्षीय निरंजन वर्मा जो पेशे से ग्रामीण चिकित्सक थे. सड़क किनारे स्थित अपने घर में सो रहे थे. उसी दौरान देर रात को करीब साढ़े 10 बजे परिजनों ने गोली की आवाज सुनी.

मौके पर पहुंचे परिजनों ने खून से लथपथ निरंजन वर्मा को मृत पाया. इधर, घटना की जानकारी पाते ही चाकंद इलाके में छापेमारी कर रहे डीएसपी विधि-व्यवस्था खुर्शीद आलम व बेलागंज थाने की पुलिस वहां पहुंची और छानबीन की. निरंजन वर्मा के बांह व सीने में गोली का दो निशान पाये गये. छानबीन के दौरान पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखे बरामद किये और घटना से संबंधित कारणों की तहकीकात करने में जुट गयी.

इधर, ग्रामीण चिकित्सक के शव को पुलिस टीम थाने पर ले आयी. वहीं, डीएसपी को लोगों ने लोगों ने बताया कि यह घटना विवाद को लेकर हुई है. इनके दो पुत्रों की मौत एक वर्ष पूर्व सड़क दुर्घटना में हो गयी थी. घर में सिर्फ विधवा छोटी बहू और निरंजन वर्मा रहते थे. तब डीएसपी के नेतृत्व में रात भर छापेमारी हुई. इस दौरान नंदूबिगहा गांव के रहनेवाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावे भी कई स्थानों पर पुलिस टीम ने सुबह पांच बजे तक छापेमारी की. तब पुलिस के वरीय अधिकारी सुबह छह बजे घटनास्थल वाले इलाके से लौटे और शुक्रवार को मगध मेडिकल कॉलेज से शव का पोस्टमार्टम करा कर उनके परिजनों को सौंप दिया.

क्या कहते हैं डीएसपी

डीएसपी विधि व्यवस्था खुर्शीद आलम ने बताया कि अबतक मिली जानकारी के अनुसार निरंजन वर्मा से कुछ लोगों का विवाद चल रहा था. उस आधार पर फिलहाल तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही इस हत्याकांड में वैज्ञानिक साक्ष्य उपलब्ध कराने को लेकर बेलागंज थाने की पुलिस की एक विशेष टीम का गठन किया गया है. घटनास्थल से दो खोखे भी बरामद हुए हैं. पीड़ित परिजनों के बयान के आधार पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें…

Crime News: सीवान में अस्पताल के सामने होता था नवजात का सौदा,खुला राज तो 3 पहुंचे हलवलात

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *