[ad_1]

आरोपी गिरफ्तार (सांकेतिक)
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
क्रिप्टो करेंसी ठगी मामले के आरोपी सुखदेव ठाकुर और हेमराज ठाकुर को 12 दिन तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। पुलिस की एसआईटी ने मंगलवार को दोनों आरोपियों को शिमला न्यायालय में पेश किया। अब इन्हें 21 अक्तूबर को न्यायालय में पेश किया जाना है। इससे पहले इन आरोपियों को ऑनलाइन शिमला न्यायालय में पेश किया गया था। अदालत ने इन्हें दो दिन के न्यायिक हिरासत में भेजने आदेश दिए थे।
मंगलवार को पुलिस एसआईटी ने इन्हें व्यक्तिगत रूप से शिमला न्यायालय में पेश किया। बता दें कि क्रिप्टो करेंसी ठगी मामले में गगल, नगरोटा, पालमपुर और देहरा के कुछ लोगों ने डीआईजी उत्तर क्षेत्र में शिकायत दर्ज की थी। 24 सितंबर को पुलिस ने इन आरोपियों के खिलाफ थाना पालमपुर में मामला दर्ज किया। क्रिप्टो करेंसी ठगी मामले का मुख्य आरोपी सुभाष शर्मा दुबई में छिपा है। अब तक इस मामले में 70 से ज्यादा ठगी की शिकायतें हो चुकी हैं।
[ad_2]
Source link