Cryptocurrency Fraud Case: एसआईटी तैयार कर रही एक और चार्जशीट, 16 एजेंटों के नाम शामिल

[ad_1]

Cryptocurrency fraud case: SIT is preparing another charge sheet, names of 16 agents included

क्रिप्टो करेंसी ठगी।
– फोटो : संवाद

विस्तार


क्रिप्टोकरेंसी ठगी मामले में एसआईटी एक और चार्जशीट तैयार कर रही है। यह आरोपपत्र 16 एजेंटों के खिलाफ तैयार किए जा रहे हैं। एसआईटी की ओर से चार्जशीट के लिए कानूनी राय लेने के लिए मामला अभियोजन विभाग को भेजा जाना है। इन एजेंटों ने हिमाचल और बाहरी राज्यों के लोगों को ठगकर करोड़ों की संपत्तियां बनाई हैं। इनकी संपत्तियों को सीज करने की प्रक्रिया चल रही है। इन एजेंटों में हिमाचल के अलावा हरियाणा के एजेंट शामिल हैं।

इससे पहले एसआईटी ने तीन मुख्य आरोपियों के खिलाफ पहले ही चार्जशीट तैयार कर अभियोजन विभाग को मंजूरी के लिए भेजी है। इसमें कानूनी राय आनी बाकी है। गौर है कि हिमाचल प्रदेश व बाहरी राज्यों में क्रिप्टोकरेंसी के नाम पर 2,500 करोड़ रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। इसमें अभिषेक, सुभाष, हेमराज और सुखदेव मुख्य आरोपी हैं। गिरफ्तारी के डर से सुभाष दुबई भाग गया है, जबकि अन्य तीन आरोपी पुलिस गिरफ्त में हैं। इन आरोपियों के अलावा एसआईटी ने 16 एजेंटों को भी गिरफ्तार किया है।

एजेंटों ने भी कमीशन के चक्कर में लोगों को क्रिप्टोकरेंसी में निवेश कर पैसा डबल होने का झांसा दिया। ये एजेंट लोगों को ठगकर मालामाल हो गए और निवेशक कंगाल हो गए। इन एजेंटों ने भी हिमाचल और बाहरी राज्यों में संपत्ति बनाई है। कइयों ने सोना खरीदने और शेयर मार्केट में पैसा लगाया है। हालांकि कई एजेंटों के वकील अंतरिम जमानत को लेकर अदालत के चक्कर काट रहे हैं। लेकिन कोर्ट से अब तक किसी को भी जमानत नहीं दी गई है। सूत्रों के मुताबिक 0इन आरोपियों के खिलाफ सप्ताह के भीतर चार्जशीट तैयार कर अभियोजन विभाग को कानूनी राय के लिए भेज दी जाएगी।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *