Cryptocurrency Fraud Case: एसआईटी ने 10 आरोपियों के बैंक खाते किए सीज, करोड़ों रुपये का हुआ लेनदेन

[ad_1]

SIT seizes bank accounts of 10 accused in cryptocurrency fraud case, transactions worth crores of rupees done

क्रिप्टो करेंसी ठगी मामला।
– फोटो : संवाद

विस्तार


क्रिप्टोकरेंसी ठगी मामले में पुलिस एसआईटी ने 10 आरोपियों के बैंक खाते सीज कर दिए हैं। एसआईटी की जांच में सामने आया है कि आरोपियों के बैंक खातों से करोड़ों की ट्रांजेक्शन हुई है। इसके बाद यह कार्रवाई की गई है। आरोपियों की चल और अचल संपत्तियों को पहले ही जब्त किया जा चुका है। आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र तैयार हैं। इसी महीने इन्हें अदालत में पेश किया जाना है।

एसआईटी ने चार्जशीट में चार लोगों को मुख्य आरोपी बनाया है। इसमें सुखदेव, सुभाष, हेमराज और अभिषेक शामिल हैं। इन चारों आरोपियों के खिलाफ पहली चार्जशीट अदालत में पेश की जानी है, जबकि अन्य एजेंटों और आरोपियों के खिलाफ अलग से चार्जशीट तैयार की जा रही है। इसे कोर्ट में अलग से पेश किया जाना है। इस मामले में एसआईटी ने अब तक 19 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।

10 आरोपियों की संपत्तियों को जब्त किया गया है। अन्य नौ आरोपियों की संपत्तियों और बैंक खातों को भी खंगाला जा रहा है। पुलिस एसआईटी का मानना है कि इस मामले में 40 के करीब और गिरफ्तारियां होनी हैं। कई आरोपी पुलिस की गिरफ्तारी के चलते भूमिगत हो गए हैं, जबकि कई अंतरिम जमानत के चलते हाईकोर्ट के चक्कर काट रहे हैं।….

बयान बदल रहे आरोपी

एसआईटी की ओर से आरोपियों से पूछताछ जारी है। मामले में 19 आरोपी न्यायिक हिरासत में चल रहे हैं। पूछताछ के दौरान ये आरोपी बार-बार अपने बयान बदल रहे हैं। पकड़े गए आरोपी एक – दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं।

सुभाष को लाने की औपचारिकताएं पूरीक्रिप्टोकरेंसी ठगी मामले में मुख्य आरोपी सुभाष दुबई भाग गया है। पुलिस की ओर से उसे हिमाचल लाने की औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। पुलिस एसआईटी विदेश मंत्रालय से लगातार संपर्क बनाए हुए हैं।

 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *