[ad_1]

kashi vishwanath dham
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
देवाधिदेव महादेव श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास का फेसबुक पेज हैक हो गया। इसकी जानकारी होते ही न्यास की ओर से साइबर सेल और फेसबुक प्रशासन से संपर्क कर पेज को रिकवर करने का प्रयास शुरू किया गया। साइबर सेल की दो टीमों की मदद से पेज को रिकवर कर लिया गया है। आधे घंटे तक पेज हैक किया गया। इस दौरान बुकिंग में परेशानी आई।
जानकारी के मुताबिक पेज को हैक करने के बाद अश्लील फोटो सहित पोस्ट किया गया था। जिसके बाद पेज हैक होने की जानकारी हुई। न्यास ने वाराणसी कमिश्नरेट के साइबर सेल में तहरीर दी। मंदिर न्यास की शिकायत मिलते ही सक्रिय हुई साइबर सेल की टीमों ने तत्काल पेज को रिकवर कर लिया।
साइबर अपराधियों की पहचान कर कार्रवाई के लिए साइबर सेल में शिकायत की गई। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास ने कहा है कि असुविधा के लिए न्यास खेद व्यक्त करता है।
[ad_2]
Source link