[ad_1]

प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा में साइबर अपराधी ने साला बनकर एक ट्रांसपोर्टर को ठग लिया। एक खाते में 90 हजार रुपये जमा करा लिए। ट्रांसपोर्टर ने साइबर सेल में शिकायत की है। मामला थाना एत्माद्दौला में दर्ज किया गया।
साला बनकर किया कॉल
कालिंदी विहार स्थित राहुल रेजिडेंसी में रहने वाले ट्रांसपोर्टर निर्मल कुमार के साथ घटना हुई। उन्होंने पुलिस को बताया कि एक जनवरी को मोबाइल पर एक काॅल आई। काॅल करने वाले ने खुद को उनका साला बताया। वह इस तरह से बोल रहा था कि उन्हें अपने साले की आवाज लगी। वो बात करने लगे। उसने कहा कि एक व्यक्ति खाते में रकम भेजेगा। उसके खाते में ट्रांसफर नहीं हो पा रहा है। आपके खाते में आए तो ट्रांसफर कर देना।
ये भी पढ़ें – शादी का वादा कर शारीरिक शोषण: जीवन साथी बनने की आई बारी तो हैवान बना प्रेमी, फिर जो किया…जीते जी मर गई वो
[ad_2]
Source link