Cyber crime: शिमला और सोलन में ठगी, शातिरों ने लगाया 32.80 लाख का चूना

[ad_1]

Cyber crime: Cheated in Shimla and Solan, miscreants defrauded of Rs 32.80 lakh

साइबर अपराध
– फोटो : amar ujala

विस्तार


हिमाचल प्रदेश में साइबर अपराध बढ़ता ही जा रही है। लोग पैसा डबल करने के चक्कर में इन साइबर अपराधियों के झांसे में आ रहे हैं। साइबर थाने में इसको लेकर लगातार शिकायतें आ रही हैं। साइबर पुलिस को लाखों रुपये की ठगी की शिमला और सोलन जिले से दो शिकायतें मिली हैं। शातिरों ने 32.80 लाख रुपये का चूना लगाया है। जिला शिमला से आई शिकायत में एक व्यक्ति ने पैसा डबल करने के चक्कर में साइबर ठग के खातों में 16.30 लाख रुपये जमा करवा दिए। वहीं जिला सोलन से आई शिकायत के मुताबिक भी एक व्यक्ति ने लालच में आकर साइबर ठगों के खातों में 16.50 लाख रुपये की राशि जमा करवा दी। दोनों पीड़ितों को उस समय पता चला जब आरोपी और पैसे की मांग करने लगे। इसके बाद पीड़ितों ने साइबर पुलिस से शिकायत की।

 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *