[ad_1]

सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
बरेली में समाज के कई प्रभावशाली लोगों के व्हाट्सएप प्रोफाइल से फोटो निकालकर लोगों से ठगी की कोशिश की जा चुकी है। कई लोग इस तरह से ठगी के शिकार भी हो चुके हैं। 20 दिन में ही ऐसी पांच शिकायतें एसएसपी दफ्तर पहुंची हैं। साइबर ठगी के साथ हनीट्रैप की घटनाएं भी हो रही हैं।
जोगी नवादा निवासी प्रतेश पांडेय के व्हाट्सएप प्रोफाइल पर लगे फोटो का इस्तेमाल कर ठगों ने ठगी कर ली। उनके दोस्त आदेश पांडेय ने प्रतेश का नंबर समझकर ठग को 20 हजार रुपये भेज दिए। बाद में ठग ने उनके खाते से 60 हजार रुपये और निकाल लिए। इससे पहले भाजपा नेता संजय सिंह के फोटो का इस्तेमाल कर साइबर ठगों ने उनकी फर्जी फेसबुक आईडी बना ली थी और उनके परिचितों को मेसेंजर पर संदेश भेजकर उनसे रुपये मांगे थे।
व्यापारी नेता राजेंद्र गुप्ता की भी फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उनके परिचितों को मेसेंजर पर संदेश भेजकर रुपये मांगे गए थे। रुहेलखंड विवि के वरिष्ठ अधिकारी व प्रवक्ता भी ऐसी घटना का शिकार हो चुके हैं। इसके अलावा भी कई प्रतिष्ठित लोगों की फर्जी आईडी बनाकर साइबर ठग उनके परिचितों को संदेश भेजकर ठगी की कोशिश कर चुके हैं।
[ad_2]
Source link