[ad_1]
Cyclone Gabrielle: दुनिया के कुछ देश प्रकृति की मार से बेहाल हैं. एक तरफ तुर्की और सीरिया में भूकंप के झटके से तबाही मची है तो वहीं न्यूजीलैंड के कई हिस्सों में चक्रवाती तूफान तबाही मचाने को तैयार है. चक्रवात गेब्रियल के कारण न्यूजीलैंड के उत्तरी द्वीप, रेडियो न्यूजीलैंड के कुछ हिस्सों में तेज हवाएं और भारी बारिश से के आसार बन गये हैं. एएनआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, चक्रवात गेब्रियल के कारण नॉर्थलैंड, ऑकलैंड, कोरोमंडल और गिस्बोर्न टेरा व्हीटी के उत्तरी भागों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. चक्रवात के कारण न्यूजीलैंड के राष्ट्रीय कैरियर ने दर्जनों उड़ानें रद्द कर दी है.
[ad_2]
Source link