[ad_1]

स्कूल में छू्ट्टी नहीं होने के बावजूद रक्षाबंधन के दिन बच्चे रहें अनुपस्थित
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक के फरमान कोई असर स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों पर नहीं दिखा। दरभंगा जिले की लगभग सभी स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति शून्य के बराबर ही रहीं। वहीं, शिक्षक स्कूल में मौजूद रहें। रक्षाबंधन के मौके पर स्कूलों को खोले रखने का आदेश बेअसर रहा। स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या शून्य के बराबर रहीं।
आइए हाल बताते है प्राथमिक विद्यालय मिश्रटोला का, जहां कुल 125 छात्र-छात्राएं नामांकित है। आज रक्षाबंधन के कारण एक भी छात्र या छात्राएं स्कूल नहीं आये। वहीं, स्कूल में सभी शिक्षक मौजूद थे। यहां की शिक्षिका हीरा कुमारी ने कहा हमारे स्कूल में कुल 125 बच्चे नामांकित है, लेकिन आज रक्षाबंधन के कारण एक भी बच्चा स्कूल नहीं आया है।
यही स्थिति मध्य विद्यालय दिघी मिश्रटोला की रही। इस विद्यालय में कुल 225 छात्र-छात्राएं नामांकित है। यहां पर भी रक्षाबंधन के कारण एक भी उपस्थिति नहीं रहीं।
उधर, दरभंगा जिले के जाले प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय खजुरवारा में भी बच्चे स्कूल नहीं आये। यहां भी शिक्षक पढ़ाने के लिए समय से उपस्थित रहें। इस विद्यालय में वर्ग एक से लेकर आठ तक कक्षा में कुल 335 छात्र छात्राएं नामांकित है।
सदर प्रखंड के कबीचक स्थित मध्य विद्यालय मथुरापुर में कुल 1168 बच्चे वर्ग एक से आठ तक में नामकिंत है। जिसमें एक भी बच्चे की उपस्थिति नहीं रही। इस परिसर अवस्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय कबीचक 530 छात्र-छात्राएं नामांकित है, जिसमें से कुल 12 बच्चे उपस्थित रहें। यहां के प्रधानाचार्य राकेश कुमार सिंह ने कहा कि हमारे विद्यालय कुल 530 छात्र-छात्राएं नामांकित है, लेकिन आज रक्षाबंधन के कारण बच्चों की उपस्थिति बहुत कम है। हमारे सभी शिक्षक मौजद है जो के स्कूल अन्य कार्यो का निपटारा कर रहे हैं।
[ad_2]
Source link