Deepawali 2023: बाजार गुलजार, रौशन हुए घर-द्वार, सेहत का रखे ध्यान, उमंग से मनाएं त्योहार

[ad_1]

Deepawali 2023: Festival of Lights today, take care of health, celebrate the festival with enthusiasm

दीपावली की शुभकामनाएं (प्रतीकात्मक तस्वीर)
– फोटो : amar ujala graphics

दीपावली पर शहर का हर घर, बाजार और प्रतिष्ठान रोशनी से जगमगा उठे। शनिवार को नरक चतुर्दशी पर लोगों ने घरों और प्रतिष्ठानों पर दीपमालाएं सजाईं। कपड़े, गहने, इलेक्टि्रानिक्स, इलेक्टि्रक आदि की दुकानों पर मेले जैसा माहौल रहा। सुबह से शाम तक बाजारों में खरीदारी की गई। घरों में दीप जलाए गए। आज दीपात्सव मनाया जा रहा है।

त्योहारों की खुशियों में सेहत को न भूल जाएं। एहतियात बहुत जरूरी है। दरअसल, खाद्य पदार्थों में मिलावट के साथ-साथ स्मॉग भी हमला कर रहा है। दिवाली पर अगर पटाखे चले तो प्रदूषण फैलेगा (हालांकि पटाखों पर पाबंदी है)। इस तरह सेहत पर तिहरा प्रहार होगा।

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) की टीम मिलावट करने वालों पर कार्रवाई कर रही है। यह त्योहारी सीजन में हर साल की कार्रवाई है, लेकिन यह नाकाफी है। मिलावटखोर बाज नहीं आते हैं। नतीजतन, सेहत को नुकसान पहुंचने में कोई कसर नहीं रह जाती है। डॉक्टरों का कहना है कि कि मिलावटी मिठाई या खाद्य पदार्थों का सेवन स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *