Dehradun: आपदा से निपटाने के लिए चकराता के बिरमौ कांडी में बनेगा हेलिपोर्ट, एक साथ उतर पाएंगे दो हेलिकॉप्टर

[ad_1]

Dehradun Exclusive Heliport to be built at Birmau Kandi in Chakrata to deal with disaster

हेलिपोर्ट
– फोटो : अमर उजाला (फाइल फोटो)

विस्तार


आपदा से निपटाने लिए तहसील मुख्यालय चकराता से करीब आठ किमी दूर स्थित बिरमौ कांडी में हेलिपोर्ट का निर्माण किया जाएगा। शासन ने हेलिपोर्ट को विकसित करने के लिए करीब 93 लाख रुपये का बजट स्वीकृत किया है। निर्माण के लिए कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग को बनाया है। लोनिवि ने निर्माण के लिए टेंडर जारी कर दिया है।

आपदा की दृष्टि से जौनसार बावर जनजातीय क्षेत्र बेहद संवेदनशील है। यह क्षेत्र पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश और पड़ोसी जिले उत्तरकाशी और टिहरी से भी लगता हुआ है। जिसे देखते हुए जिला प्रशासन यहां लंबे समय से हेलिपोर्ट की जरूरत महसूस कर रहा था। जिला प्रशासन ने हेलिपोर्ट निर्माण के लिए खत सेली के बिरमोऊ कांडी में 2.730 हेक्टेयर भूमि उपलब्ध कराने की बात कही थी।

Uniform Civil Code: उत्तराखंड सरकार को आज नहीं सौंपा जाएगा ड्राफ्ट, विशेषज्ञ समिति करेगी अपना रुख साफ

उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण से हवाई सर्वेक्षण के लिए अनुरोध किया किया था। जिस पर बीते साल 24 नवंबर को बिरमौ कांडी का हवाई सर्वे किया था। सर्वे में यह स्थान हेलिपोर्ट के निर्माण के लिए उपयुक्त मिला था।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *