[ad_1]

dehradun, clock tower, cloud, weather
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
राजधानी में ट्रैफिक जाम से मुक्ति के लिए क्षेत्र विशेष कार्ययोजनाएं (एरिया स्पेसिफिक प्लान) तैयार की जाएंगी। मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू ने यातायात संकुलन को कम करने को लेकर यूनिफाइड मेट्रोपोलिटन ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी (यूएमटीए) की बैठक में ये निर्देश दिए। यह भी तय किया गया कि यूटीएमए की पाक्षिक बैठक आयोजित की जाएगी।
मुख्य सचिव ने कहा कि यातायात संकुलन (ट्रैफिक कंजेशन) कम करने के लिए आमजन का पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर विश्वास जगाने के साथ ही यातायात नियमों का पालन कराया जाना भी आवश्यक है। पब्लिक ट्रांसपोर्ट की फ्रीक्वेंसी बढ़ाने के साथ ही नियमितता सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने कहा कि एक समान योजना कहीं कारगर साबित नहीं होगी, किसी भी योजना के लिए एरिया स्पेसिफिक प्लान तैयार किया जाए। यातायात व्यवस्था के लिए भी यही आवश्यक है कि एरिया स्पेसिफिक प्लान तैयार किया जाए। यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु अधिक से अधिक तकनीक का इस्तेमाल किया जाए।
[ad_2]
Source link