Dehradun: त्योहारी सीजन में 13 साल पहले भी हुई थी बड़ी डकैती, यूपी के बदमाशों ने उड़ाई थी पुलिस की नींद

[ad_1]

Dehradun News 13 years ago also a big robbery Held during festive season in dehradun

देहरादून में डकैती
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


त्योहारी सीजन में शहर में 13 साल बाद कोई बड़ी वारदात हुई है। तीन नवंबर 2010 को धनतेरस की रात में विशाल मेगा मार्ट में हुई डकैती से भी यह कहीं बड़ी वारदात है। उस वक्त हुई वारदात में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बड़े बदमाशों जितेंद्र काला और अमित भूरा का नाम सामने आया था। इससे पहले देहरादून में 2020 में हुई दो डकैती की घटनाओं ने भी लंबे समय तक पुलिस की नींद हराम की थी। हालांकि, देखने वाली बात यह है कि देहरादून पुलिस इस ताजा घटना पर कब तक पार पाती है।

पुलिस चाहे जितनी सुरक्षा व्यवस्था का दावा करे लेकिन बदमाश हर बार एक नई रणनीति और तैयारियों के साथ पुलिस को चुनौती देते हैं। वर्ष 2020 में कारोबारी ईश्वरन के यहां करोड़ों की डकैती हुई थी। सशस्त्र बदमाशों ने वहां से बेशकीमती सामान और नकदी चोरी की थी। पुलिस ने इन बदमाशों को गिरफ्तार किया तो पता चला कि इस घटना से एक सप्ताह पहले ही उन्होंने आरटीओ में तैनात एक अधिकारी के यहां डकैती डाली थी। उसमें भी एक करोड़ रुपये से अधिक का कैश बदमाश लेकर गए थे। लेकिन, उस घटना की कहीं रिपोर्ट नहीं हुई। पुलिस की पहल पर ही आरटीओ के अधिकारी ने मुकदमा दर्ज कराया।

VIDEO : देखिए, देहरादून के रिलायंस शोरूम से कैसे 25 मिनट में सारा खजाना उड़ाकर ले गए डकैत

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *