Dehradun: दिल्ली के पूर्व प्रशासनिक अधिकारी प्रेमनाथ के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करेगी विजिलेंस, लगे कई गंभीर आरोप

[ad_1]

Dehradun Vigilance will file charge sheet against forced retiree Premnath accused of fraud

– फोटो : Istock(प्रतीकात्मक तस्वीर)

विस्तार


धोखाधड़ी, नाबालिग से शोषण और कब्जे जैसे आरोपों में घिरे दिल्ली के पूर्व प्रशासनिक अधिकारी एवी प्रेमनाथ के खिलाफ विजिलेंस जल्द चार्जशीट दाखिल करेगी। विजिलेंस ने इसके लिए केंद्र सरकार से अनुमति मांगी थी, लेकिन सरकार ने सीधे ही चार्जशीट दाखिल करने के निर्देश दिए हैं। प्रेमनाथ को सरकार जबरिया सेवानिवृत्त भी कर चुकी है।

प्रेमनाथ के खिलाफ दिल्ली और उत्तराखंड में कुल पांच मुकदमे दर्ज हैं। प्रेमनाथ दिल्ली, अंडमान, निकोबार आइलैंड, लक्षद्वीप, दादरा नगर हवेली एंड दमन दीव प्रशासनिक सेवा (दानिक्स) का अधिकारी था। वह वर्ष 2021 में दिल्ली में बतौर एडीएम तैनात था। उसने पत्नी के साथ मिलकर रानीखेत के मजखोली में एक रिजॉर्ट बनाया था।

आरोप था कि रिजॉर्ट के निर्माण के लिए उसने कई जमीनों पर कब्जे किए। कई लोगों को नौकरी का झांसा दिया। इस पर एक मुकदमा स्थानीय पुलिस ने दर्ज किया था। इस मुकदमे जिस न्यायिक अधिकारी ने उसके खिलाफ फैसला सुनाया, उसे ही फंसाने की साजिश रच डाली। उसने अपने दफ्तर की महिला के फोन नंबर का इस्तेमाल करते हुए एक ई-मेल आईडी तैयार की।

Roorkee Crime: मां के दोस्त ने किशोरी से की छेड़छाड़, रिश्तेदार को सुनाई आपबीती तो पुलिस के पास पहुंचा मामला

इस आईडी से हाईकोर्ट को जज के खिलाफ शिकायत कर दी। हाईकोर्ट ने जांच विजिलेंस को सौंपी। जांच में पाया गया कि जज के खिलाफ यह आरोप झूठे हैं। इस पर मुकदमा दर्ज करते हुए महिला को जेल भेज दिया गया। इसके बाद विजिलेंस ने जांच जारी रखी तो पता चला कि महिला इतनी पढ़ी लिखी नहीं है कि इस तरह की ई-मेल हाईकोर्ट को कर दे।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *