Dehradun: परमिट की शर्तों का खुले आम उल्लंघन कर रहे विक्रम संचालक, इस लाइव रिपोर्ट में देखिए शहर का हाल

[ad_1]

Dehradun traffic system Vikram operator openly violating the conditions of the permit transport Department

प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

शहर में विक्रम संचालक खुलेआम परमिट की शर्तों का उल्लंघन कर रहे हैं। शनिवार को भी विभिन्न चौक-चौराहों पर विक्रम संचालक फुटकर सवारियां बैठाते नजर आए। इसस कई स्थानों पर यातायात भी बाधित हुआ। शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए परिवहन विभाग ने 10 अप्रैल के बाद से विक्रमों के फुटकर सवारी बिठाने पर पूर्ण पाबंदी लगा दी है।

यातायात पुलिस और परिवहन विभाग का प्रवर्तन दल फुटकर सवारी बिठाने पर पिछले पांच दिन में 30 विक्रमों को सीज भी कर चुका है। इसके बाद भी विक्रम संचालक कॉन्ट्रैक्ट कैरिज के परमिट की शर्तों का पालन नहीं कर रहे हैं। प्रस्तुत है लाइव रिपोर्ट…

सुबह 09 बजे : आईएसबीटी पर विक्रमों की कतार

शनिवार सुबह के नौ बजे हैं। आईएसबीटी के बाहर बसें लगातार आकर सवारियों को उतार रही हैं। बसों को आता देखकर विक्रम संचालक अपने वाहनों को बसों के आगे लगा रहे हैं। बसों से उतरने वाली सवारियों को विक्रम में बिठाया जा रहा है। फुटकर सवारियों को सहारनपुर चौक से लेकर प्रिंस चौक और घंटाघर तक के लिए बिठाया जा रहा है। मौके पर कम से कम दर्जन भर विक्रम आगे पीछे खड़े हैं। विक्रम में सवार हुए यात्री मदन रावत बताते हैं कि वह मेरठ से आए हैं। अब सहारनपुर चौक जाने के लिए विक्रम में बैठे हैं। विक्रम में सवारियां पूरी होने के बाद ही यह आगे के लिए रवाना होगा।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *