शहरी विकास निदेशालय ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए जिन तीन विशेषज्ञों की नियुक्ति की थी, उनके अनुपस्थित रहने की वजह से वह निरस्त कर दी गई है। वहीं, निदेशालय ने इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट और सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए दो सलाहकार की तैनात का विज्ञापन जारी किया है।
दरअसल, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लिए शहरी विकास निदेशालय ने दस नवंबर को जीआईएस विशेषज्ञ नेहा, अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर विशेषज्ञ हिमांशु व उमेश चंद्र का चयन किया था। इनके चयन में यह शर्त थी कि उन्हें 19 नवंबर तक ज्वाइन करना था लेकिन एक महीने से ऊपर बीत जाने के बावजूद इनमें से कोई भी ज्वाइन करने नहीं आया। न ही अनुपस्थित रहने के बारे में कोई सूचना निदेशालय को दी। लिहाजा, निदेशालय ने तीनों विशेषज्ञों की नियुक्ति निरस्त कर दी है।
दूसरी ओर, निदेशालय ने इंफ्रास्ट्रक्चर सलाहकार और सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट सलाहकार पद के लिए विज्ञप्ति निकाली है। इन दोनों की तैनाती आउटसोर्सिंग के माध्यम से की जाएगी। शहरी विकास निदेशक नवनीत पांडे की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक, यह नियुक्ति फरवरी 2023 तक के लिए की जाएगी।
विस्तार
शहरी विकास निदेशालय ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए जिन तीन विशेषज्ञों की नियुक्ति की थी, उनके अनुपस्थित रहने की वजह से वह निरस्त कर दी गई है। वहीं, निदेशालय ने इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट और सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए दो सलाहकार की तैनात का विज्ञापन जारी किया है।
दरअसल, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लिए शहरी विकास निदेशालय ने दस नवंबर को जीआईएस विशेषज्ञ नेहा, अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर विशेषज्ञ हिमांशु व उमेश चंद्र का चयन किया था। इनके चयन में यह शर्त थी कि उन्हें 19 नवंबर तक ज्वाइन करना था लेकिन एक महीने से ऊपर बीत जाने के बावजूद इनमें से कोई भी ज्वाइन करने नहीं आया। न ही अनुपस्थित रहने के बारे में कोई सूचना निदेशालय को दी। लिहाजा, निदेशालय ने तीनों विशेषज्ञों की नियुक्ति निरस्त कर दी है।
दूसरी ओर, निदेशालय ने इंफ्रास्ट्रक्चर सलाहकार और सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट सलाहकार पद के लिए विज्ञप्ति निकाली है। इन दोनों की तैनाती आउटसोर्सिंग के माध्यम से की जाएगी। शहरी विकास निदेशक नवनीत पांडे की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक, यह नियुक्ति फरवरी 2023 तक के लिए की जाएगी।