[ad_1]

दो गुटों में झड़प
– फोटो : सांकेतिक तस्वीर
विस्तार
देहरादून में टर्नर रोड पर बुधवार देर रात बर्थडे पार्टी के बाद छात्रों के दो गुटों में हिंसक झड़प हो गई। छात्रों के बीच जमकर लात-घूसों के साथ लाठी-डंडेे चले और चाकूबाजी हुई। एक वाहन को पूरी तरफ क्षतिग्रस्त कर दिया गया। इस दौरान तीन छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस ने क्रॉस एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
उधर, मौके पर नहीं पहुंचने पर एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने क्लेमेंटटाउन थाना प्रभारी सतेंद्र भाटी और रात्रि अधिकारी एसएसआई राकेश पंवार को निलंबित कर दिया। जानकारी के मुताबिक, बुधवार रात टर्नर रोड स्थित क्लब में एक छात्र की बर्थडे पार्टी थी। इसमें उसके दोस्त आए थे।
पार्टी के दौरान दो छात्रों में किसी बात को लेकर बहस हो गई। इसके बाद वहां दो गुट हो गए। हालांकि, पार्टी के दौरान दोनों गुटों में समझौता हो गया। लेकिन, पार्टी के बाद दोनों के गुटों के छात्र बाहर निकले तो फिर से विवाद हो गया। बीच सड़क पर दोनों गुटों के छात्रों ने एक-दूसरे पर लात-घूंसे, लाठी-डंडे और चाकू से हमला कर दिया।
[ad_2]
Source link