[ad_1]

एटीएम
– फोटो : pixabay(प्रतीकात्मक तस्वीर)
विस्तार
पुलिस ने एटीएम से मास्टर चाभी के माध्यम से रुपये चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। ये लोग एटीएम में धन निकासी वाले स्थान पर फाइबर की काली पट्टी लगा देते हैं। जो व्यक्ति पैसे निकालने आता है उसके पैसे खाते से तो कट जाते हैं लेकिन एटीएम से बाहर नहीं आते। इसके बाद गिरोह के ये सदस्य मास्टर चाभी से एटीएम खोलकर ट्रे से पैसे निकाल लेते हैं। इनके पास से पुलिस को 2.70 लाख रुपये नकद, मास्टर चाभी और कुछ डेबिट कार्ड मिले हैं।
एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि डोईवाला पुलिस को कुछ दिन पहले ऐसे एक गिरोह के बारे में पता चला था। बताया गया था कि एटीएम में धोखाधड़ी से पैसे निकालने वाला यह गिरोह डोईवाला के आसपास ही घूम रहा है। इस पर पुलिस ने चेकिंग के दौरान डिग्री कॉलेज के पास से एक दिल्ली नंबर की कार को रोका। इसमें चार युवक बैठे हुए थे। इनसे पूछताछ की गई तो कोई वाजिब जवाब नहीं दे पाए और पुलिस से इधर-उधर की बातें करने लगे। इस पर कार का डैशबोर्ड खोलकर देखा तो उसमें से 2.70 लाख रुपये बरामद हुए। इसके अलावा कुछ चाभियां और डेबिट कार्ड भी कार के डेशबोर्ड में रखे हुए थे।
पूछताछ में युवकों ने अपने नाम अमित कुमार निवासी चाणक्य पैलेस पार्ट, जनकपुरी, दिल्ली, सुनील कुमार झा निवासी छावला, नजफगढ़, दिल्ली, शिवम सिंह निवासी भगवती गार्डन एक्सटेंशन, उत्तमनगर नई दिल्ली और हनी निवासी द्वारिका मोड़, मोहनगढ दिल्ली बताए। इन्होंने डोईवाला क्षेत्र के पांच एटीएम से पैसे चोरी करने की बात स्वीकार की है। आरोपियों के खिलाफ डोईवाला कोतवाली में धोखाधड़ी और चोरी के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया। यह गिरोह दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान आदि में भी कई जगह घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। ये सभी उत्तराखंड में पहली बार आए थे। चारों को न्यायालय के आदेश से न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।
[ad_2]
Source link