Dehradun: मैकडॉनल्ड्स, केएफसी की फ्रेंचाइजी के नाम पर ठगी करने वाले गैंग का भंडाफोड़, ऐसे बनाते थे शिकार

[ad_1]

ठगी करने वाले गैंग का भंडाफोड़

ठगी करने वाले गैंग का भंडाफोड़
– फोटो : सांकेतिक तस्वीर

विस्तार

मैकडॉनल्ड, केएफसी आदि कंपनियों की फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले गैंग का एसटीएफ ने भंडाफोड़ किया है। एसटीएफ ने गैंग के चार सदस्यों को बिहार के पटना से गिरफ्तार किया है। गैंग की ओर से कंपनियों की फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों से ठगी की जा रही थी।

एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि शिकायतकर्ता प्रशांत जमदग्नि निवासी आशुतोष नगर ऋषिकेश ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी। बताया था कि मैकडॉनल्ड की फ्रेंचाइजी लेने के लिए उन्होंने गूगल पर सर्च किया। उन्हें www.mcdonaldspartner.com वेबसाइट दिखाई दी। इस पर उन्होंने फ्रेंचाइजी के लिए आवेदन किया। इसके बाद अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें कॉल कर खुद को मैकडॉनल्ड का कस्टमर रिलेशनशिप मैनेजर बताया। कहा कि कंपनी द्वारा उनका आवेदन स्वीकार कर लिया गया है।

Dehradun: गैराज संचालक से वाहन बेचने का सौदा कर ठग लिए 17 लाख रुपये, शातिर ने इस तरह उठाया फायदा

इसके बाद एक और व्यक्ति ने उन्हें कॉल किया और खुद को मैकडॉनल्ड का हेड ऑफ वेरिफिकेशन टीम से बताकर मेल कर कंपनी में रजिस्ट्रेशन, एनओसी और लाइसेंस फीस आदि के नाम पर 35 लाख 40 हजार रुपये की ठगी कर दी। एसएसपी एसटीएफ ने बताया कि शिकायत के बाद मुकदमा दर्ज कर जांच की गई। जांच में पता चला कि आरोपियों की ओर से गैंग बनाकर फर्जी वेबसाइट तैयार कर फ्रेंचाइजी देने के नाम पर देशभर में इस प्रकार की ठगी की जा रही है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *