Dehradun Jhande JI Mela: आज नगर परिक्रमा के दौरान डायवर्ट रहेंगे रूट, प्लान देखकर घर से निकलें

[ad_1]

देहरादून में रूट डायवर्ट

देहरादून में रूट डायवर्ट
– फोटो : प्रतीकात्मक तस्वीर

विस्तार

देहरादून श्री झंडाजी मेला के तहत मंगलवार को नगर परिक्रमा निकाली जाएगी। यह परिक्रमा विभिन्न मार्गों और बाजारों से होते हुए जाएगी। इसके लिए पुलिस ने विभिन्न मार्गों पर रूट डायवर्ट किए हैं।

परिक्रमा में शामिल वाहनों के मार्गों पर पहुंचने पर रूट डायवर्ट होंगे। परिक्रमा के गुजरने के बाद यातायात सामान्य कर दिया जाएगा। एसपी ट्रैफिक अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने बताया कि मार्ग पर यातायात संचालन के लिए पुलिस बल तैनात रहेगा। जनता से भी सहयोग की अपील की गई है।

Dehradun Jhande JI: श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा तो दिखा अद्भुत नजारा, देखें आस्था के महाकुंभ की खास तस्वीरें

यह रहेगा परिक्रमा का रूट

श्री दरबार साहिब, सहारनपुर चौक, कांवली रोड, एसजीआरआर बिंदाल, तिलक रोड, बिंदाल कट, घंटाघर, पलटन बाजार, लक्खीबाग, सहारनपुर चौक, बांबे बाग, समाधि स्थल।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *