Dehradun News: जालसाज ने काबुल के अमीर के रिश्तेदारों की करोड़ों की जमीन हड़पी, ऐसे किया फर्जीवाड़ा

[ad_1]

Dehradun News fraudster usurped land worth crores of relatives of  Emir of Kabul by forgery

फ्रॉड
– फोटो : Istock(प्रतीकात्मक तस्वीर)

विस्तार


जालसाज ने काबुल के अमीर के रिश्तेदारों की करोड़ों की संपत्ति पर फर्जीवाड़ा कर कब्जा कर लिया। इसके लिए उसने जमीन के मालिक को परदादा और उनकी पत्नी को परदादी दर्शाते हुए मृत्यु प्रमाणपत्र बनवाया और खुद को वारिस साबित कर दिया। इस पूरी प्रक्रिया में न तो नगर निगम ने और न ही राजस्व विभाग ने ध्यान दिया। इसका खुलासा सीओ की जांच में हुआ है। आरोपी के खिलाफ डालनवाला थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।

समाजसेवी इस्लामुद्दीन अंसारी ने पुलिस को शिकायत की थी। इस्लामुद्दीन सरकारी भूमि और लावारिस भूमि पर कब्जों के संबंध में पुलिस और प्रशासन को शिकायत करते रहते हैं। उन्होंने इस शिकायत में बताया कि करनपुर में अमीर ऑफ काबुल के पारिवारिक सदस्यों की जमीन काफी समय से लावारिस पड़ी थी। यह जमीन शेर मोहम्मद खां पठान की पत्नी बीबी जुबैदा के नाम पर है। इसकी भनक जब सौराब खां निवासी रिस्पना नगर को लगी तो उसने इसे हड़पने का षडयंत्र रचा। वह इस जमीन पर काबिज भी हो गया। इसकी जब उन्होंने अपने स्तर से जांच की तो पता चला कि वर्ष 2007 में उसने शेर मोहम्मद खां पठान और बीबी जुबैदा का मृत्यु प्रमाणपत्र बनवाया था।

Uttarakhand: महालक्ष्मी मंदिर का अधिकार डिमरी पंचायत को किराए पर देने के मामले में हाईकोर्ट ने मांगा जवाब

उसने अपने दादा असलम खां को शेर मोहम्मद खां पठान का बेटा दर्शाया। इस हिसाब से शेर मोहम्मद खां पठान को उसने अपना परदादा बताया। नगर निगम को बताया कि उसके परदादा शेर मोहम्मद खां पठान की मृत्यु 1960 में हो गई थी। जबकि, बीबी जुबैदा को परदादी बताते हुए उनकी मृत्यु 1964 में होना दर्शाया। इन दोनों का मृत्यु प्रमाणपत्र प्राप्त करने के बाद उसने खुद को वारिस दर्शाते हुए इस जमीन पर अपना कब्जा कर लिया।

जबकि, सौराब खां मूल रूप से अफजलगढ़ बिजनौर का रहने वाला है। उसका काबुल के इस परिवार से कोई नाता नहीं है। एसएसपी ने इस मामले की जांच सीओ डालनवाला पूर्णिमा गर्ग से कराई। एसएचओ डालनवाला राजेश साह ने बताया कि जांच में फर्जीवाड़े की पुष्टि हुई, इसके बाद डालनवाला थाने में सौराब खां के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *