Dehradun News: मसूरी में भूकंप से दीवार पर दरार.. 69 गिरासू भवनों को मरम्मत की दरकार

[ad_1]

Dehradun News: Crack on the wall due to earthquake in Mussoorie.. 69 fallen buildings need repair

घर की दीवार पर दरार
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


पहाड़ों की रानी में अंग्रेजों के जमाने में बने कई भवन बेहद जर्जर स्थिति में पहुंच गए हैं। 69 गिरासू भवनों को खाली करने का नोटिस भी दिया गया है, लेकिन इनमें अभी भी लोग रह रहे हैं। एमडीडीए के कड़े नियमों के कारण न तो इन भवनों की मरम्मत हो पा रही है, न ही लोग इन्हें छोड़ रहे हैं। मंगलवार को आए भूकंप से मालरोड के एक भवन में दरार आ गई है। माल रोड पर रहने वाले मदनमोहन शर्मा ने बताया कि जब भूकंप के झटके महसूस किए तो वह घर से बाहर भागे। लौटकर आने पर देखा तो एक दीवार पर दरार थी।

Earthquake: भूकंप आने पर साथ छोड़ सकती है भूकंपरोधी तकनीक से बनाई इमारतें, पढ़ें ये खास रिपोर्ट

नगर पालिका ईओ राजेश नैथानी ने बताया कि मसूरी शहर में 69 भवन गिरासू स्थिति में हैं। 2015 से लेकर 2022 के बीच भवन स्वामियों को इन्हें खाली करने के लिए नोटिस दिया गया है। लंढौर में 10 भवनों की स्थिति बेहद चिंताजनक हैं। एमडीडीए के संयुक्त सचिव नंदन कुमार ने बताया कि जीर्ण शीर्ण भवनों के निर्माण को लेकर प्राधिकरण के बायलाज की समीक्षा की जाएगी कि क्या नियमों में कोई छूट दी जा सकती है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *