Delhi : आईआईटी दिल्ली का वार्षिक तकनीकी उत्सव आज से, मीडिया पार्टनर है ‘अमर उजाला’

[ad_1]

विस्तार

आईआईटी, दिल्ली का वार्षिक तकनीकी उत्सव ट्राइस्ट शनिवार से शुरू होगा। उत्सव में ‘अमर उजाला’ मीडिया पार्टनर की भूमिका निभा रहा है। छह मार्च तक चलने वाले इस उत्सव में देश भर के छात्र अपना तकनीकी कौशल और रचनात्मकता प्रदर्शित करेंगे।

आयोजकों ने बताया कि उत्सव में युवा रोबोटिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स और कंप्यूटर विज्ञान सहित विभिन्न प्रकार के क्षेत्र से जुड़े उत्पाद रखेंगे। इस उत्सव में 75 से अधिक आयोजन होंगे। साथ ही 40 से अधिक कौशल निर्माण कार्यशालाएं व प्रतियोगिताएं होंगी।  

ट्राइस्ट के स्टार्टअप के कुछ मुख्य आकर्षण में एक्सपो, ऑटो एक्सपो, रोबोवार सहित अन्य शामिल हैं। साथ ही यहां पर कलाकारों अपनी प्रस्तुति भी देंगे। ट्राइस्ट को 20 से अधिक वक्ता संबोधित करेंगे।

इसमें स्नैपडील के सह-संस्थापक रोहित बंसल, नायका के संस्थापक और सीईओ फाल्गुनी नायर, भारतीय सेना के पूर्व कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल सतीश दुआ सहित अन्य गणमान्य लोग  शामिल हैं।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *