[ad_1]
आईटीओ से लेकर डीपीएस स्कूल तक मथुरा रोड (दोनों कैरिज्वे) को सिग्नल फ्री कर दिया गया है। मथुरा रोड पर सभी कट (ट्रैफिक सिग्नल) बंद कर दिए गए हैं। मथुरा रोड पर लगने वाले जाम को देखते हुए ये फैसला किया गया है। दिल्ली पुलिस के विशेष पुलिस आयुक्त (ट्रैफिक) सुरेंद्र सिंह यादव ने शुक्रवार शाम को मथुरा रोड का जायजा लिया। इसके बाद पुलिस अधिकारियों व स्थानीय निकायों के अधिकारियों ने बैठक कर मथुरा रोड को सिग्नल फ्री करने का फैसला किया ।
मथुरा रोड पर लोगों की सहूलियत के लिए दिशा निर्देश साइनेज व बोर्ड लगाए गए हैं। विशेष पुलिस आयुक्त ने बताया कि लोगों के लिए साइनेज लगाए गए हैं। ट्रैफिक के सुचारू संचालन के लिए काफी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। डीपीएस स्कूल, चिड़ियाघर के पास, नेशनल स्पोर्ट्स क्लब ऑफ इंडिया और प्रगति मैदान के गेट नंबर -10 के पास कुल चार अंडरपास हैं।
लाजपत नगर की तरफ से लाला लाजपत राय मार्ग पर डीपीएस स्कूल की तरफ जाने वाला कट बंद कर दिया है। अब लोग कुछ दूर जाकर अंडरपास-1 से यू-टर्न लेकर डीपीएस स्कूल व निजामुद्दीन जा सकते हैं। दूसरा, चिड़िया घर के सामने से जाकिर हुसैन मार्ग की तरफ वाले वाला कट बंद कर दिया गया है। अब प्रगति मैदान व आईटीओ से आकर जाकिर हुसैन मार्ग की तरफ व खान मार्केट जाने वाले लोग अंडरपास-2 से यू-टर्न लेकर जा सकते हैं। तीसरा, भैरो मार्ग व आईटीओ से आकर हाईकोर्ट व इंडिया गेट वाला कट भी बंद कर दिया गया है।
भैरों मार्ग व आईटीओ से आने वाले लोग अंडरपास-2 से यू-टर्न लेकर शेरशाह रोड होकर इंडिया गेट जा सकते हैं। इंडिया गेट से शेरशाह रोड होकर मथुरा रोड से दाएं चिड़ियाघर व लाजपत नगर जाने वाला कट बंद दिया गया है। लोग अंडरपास-3 से यू-टर्न लेकर जा सकते हैं। भगवान दास रोड से भैरो मार्ग की तरफ मथुरा रोड पर कट बंद कर दिया गया है। अब लोग अंडरपास-4 से यू-टर्न लेकर जा सकते हैं।
पहले भी सिग्नल फ्री करने की कोशिश की गई थी
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों के अनुसार कुछ महीने पहले भी मथुरा रोड को सिग्नल फ्री करने की कोशिश की गई थी। मथुरा रोड को सिग्नल फ्री करने के लिए मथुरा रोड पर सभी कट को अस्थायी बेरीकेड लगाकर बंद कर दिया गया था। मगर ये कोशिश कामयाब नहीं हुई थी। ट्रायल के दौरान काफी जाम लग गया था और पुलिस को ये प्लान छोड़ना पड़ा था।
खामियों को दूर कर सिग्नल फ्री किया गया है
दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के अनुसार विशेष पुलिस आयुक्त सुरेंद्र सिंह यादव ने सभी लोगों के साथ कई बैठकें की हैं। मथुरा रोड पर जो खामियां थीं उनको पूरा किया गया है। इस बार विशेष तैयारियां की गई हैं। काफी मात्रा में साइनेज लगाए गए हैं। कट बंद होने के काफी पहले साइनेज लगाए गए हैं। ताकि लोगों को पता लग जाए।
कई जगह ट्रैफिक मिक्स होने से आईं थीं परेशानियां
पुलिस अधिकारियों के अनुसार मथुरा रोड को सिग्नल फ्री बनाने के लिए पहले काफी परेशानी आई थी। भैरो रोड व चिड़ियाघर के पास ट्रैफिक क्रॉस व मिक्स हो रहा था। अंडरपास तीन से जब ट्रैफिक निकलता है तो वह लेफ्ट में रहता है। लेफ्ट में बसें रहती हैं। इस कारण जाम लग जाता था। ऐसा ही नेशनल स्पोर्ट्स क्लब व चिड़िया घर के सामने हुआ था। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने स्थानीय निकायों को पत्र लिखा था। इस बार इन खामियाें को दूर कर अंडरपास को शुरू किया गया है।
[ad_2]
Source link