Delhi : इन्फोसिस के नारायण मूर्ति हुए खफा, बोले-दिल्ली अनुशासनहीन शहर, लोग नहीं मानते यातायात नियम

[ad_1]

विस्तार

इन्फोसिस के संस्थापक एनआर नारायण मूर्ति ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली सबसे अनुशासनहीन शहर है। यहां के लोग ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करते। इसलिए यहां आने में असुविधा महसूस होती है। वह ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (एआईएमए) के स्थापना दिवस पर बोल रहे थे।

नारायण मूर्ति ने कहा, दिल्ली आने पर मुझे बहुत असुविधा होती है, क्योंकि इस शहर में अनुशासनहीनता सबसे ज्यादा है। इसे आप उदाहरण से समझ सकते हैं। कल मैं एयरपोर्ट से आ रहा था, सिग्नल पर लाल बत्ती होने के बावजूद कारें, बाइक और स्कूटर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर रहे थे। हम आगे बढ़ने के लिए अगर एक या दो मिनट का इंतजार तक नहीं कर सकते, तो बताइए क्या ये लोग पैसा सामने होने पर रुकेंगे? बिल्कुल नहीं।

सामुदायिक संपत्ति का इस्तेमाल बेहतर तरीके से हो 

नारायण मूर्ति ने कहा, जनता को सामुदायिक संपत्ति का इस्तेमाल निजी संपत्ति से भी बेहतर तरीके से करना चाहिए। ऐसा कर सार्वजनिक शासन में झूठ और फरेब से बचा जा सकेगा। देश को उदार पूंजीवाद अपनाने की जरूरत है। साथ ही, मूर्ति ने कॉरपोरेट जगत में सही मूल्यों के विकास पर भी जोर दिया।

इन्सानी मस्तिष्क का मुकाबला नहीं कर सकती एआई

नारायण मूर्ति ने कहा, यह मानना गलत है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) इन्सानों की जगह ले सकती है। इन्सान ऐसा होने नहीं देगा, क्योंकि उसके पास दिमाग की ताकत है। 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *