[ad_1]

सेक्सटॉर्शन
– फोटो : Agency (File Photo)
विस्तार
शाहदरा जिले की साइबर थाना पुलिस ने सेक्सटॉर्शन के जरिये वसूली करने वाले गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने इस संबंध में एक आरोपी को मेवात के पुन्हाना से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान पुन्हाना के गांव निवाना निवासी सचिन के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के पास से वारदात में इस्तेमाल मोबाइल व दो सिमकार्ड बरामद किए हैं। पुलिस को सचिन के एक साथी की तलाश है। सचिन ने अपने साथी के साथ मिलकर शाहदरा में एक बुजुर्ग के साथ वारदात को अंजाम दिया था। इसी मामले में पुलिस ने छानबीन के बाद आरोपी की गिरफ्तारी की है। आरोपी धोखे से लोगों का अश्लील वीडियो बनाकर उसके आधार पर ब्लैकमेल करते थे। इनके निशाने पर बुजुर्ग लोग ज्यादा रहते थे।
आरोपी ने खुलासा किया है कि वारदात के बाद बुजुर्ग बदनामी के डर से शिकायत भी नहीं करते थे। ऐसे में यह लोग बुजुर्गां को ही निशाना बनाते थे। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर इस बात का पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इनके गैंग ने अब तक कितने लोगों को निशाना बनाया। पुलिस सचिन से पूछताछ कर रही है। शाहदरा जिले के पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि पिछले दिनों शाहदरा निवासी बुजुर्ग नरेश कुमार ने सेक्सटॉर्शन की एक शिकायत दी थी।
पीड़ित ने बताया कि उनके व्हाट्सएप नंबर पर एक अज्ञात नंबर से वीडियो कॉल आई थी। बुजुर्ग ने जैसे ही कॉल उठाई, दूसरी ओर से किसी लड़की ने अश्लील हरकत कर बुजुर्ग के साथ इसकी वीडियो बना लिया। इसके बाद पीड़ित को पुलिस के अलावा वीडियो को सोशल मीडिया पर डालने की धमकी देकर वसूली की गई। पीड़ित से 98,000 रुपये वसूल लिए गए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी। टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर पुलिस ने आरोपी की पहचान कर उसे पुन्हाना से दबोच लिया।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि पिछले दो माह से ही उसने वारदात को अंजाम देना शुरू किया था। वह अपने पड़ोसी युवक के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दे रहा था। ठगी की रकम को पड़ोसी ही कई खातों में मंगवाता था। पुलिस आरोपी सचिन से पूछताछ कर उसके दूसरे साथी का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
[ad_2]
Source link