[ad_1]

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि दिल्ली हवाईअड्डे के टर्मिनल-3 पर सामान की जांच के लिए एक्स-रे मशीनों की संख्या बढ़ाने से भीड़ कम करने मदद मिली है। यहां पर मशीनों की संख्या बढ़ाकर 18 कर दिया गया है। हाल के हफ्तों में राष्ट्रीय राजधानी में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा भीड़ की समस्या से जूझ रहा है। जिसके चलते यात्रियों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर बताया कि 9 दिनों के अंदर दिल्ली एयरपोर्ट में सिक्योरिटी स्क्रीनिंग एरिया में 5 एक्स-रे मशीनें लगाई गई हैं। जो कुल 18 एटीआरएस/एक्स-रे मशीनों को ले रही हैं, जिससे भारी भीड़ में काफी कमी आई है। इसके अलावा सिंधिया ने कई अपने अकाउंट से कई ऐसे ट्वीट्स को रिट्वीट किया है जिनमें लोगों ने दिल्ली एयरपोर्ट में भीड़ से निजात दिलाने के लिए उनकी तारीफ की है।
पिछले कुछ दिनों से यात्री दिल्ली एयरपोर्ट में भारी भीड़ की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेफॉर्म ट्विटर पर शेयर कर रहे थे। इसमें सिक्योरिटी चेकपॉइंट्स पर लोगों की लंबी कतारे देखी गई हैं। यात्रियों ने शिकायत की है कि उन्हें यहां 2 से 3 घंटे तक इंतजार करना पड़ता है लेकिन अब हालात पहले से काफी बेहतर हो गए हैं।
[ad_2]
Source link