Delhi : क्रिकेट से लड़कियों को सशक्त बनाएंगे आईसीसी और यूनिसेफ, अभियान में ‘अमर उजाला’ मीडिया पार्टनर

[ad_1]

यूनिसेफ मुख्यालय में जानकारी देते रिचर्ड बीटन...

यूनिसेफ मुख्यालय में जानकारी देते रिचर्ड बीटन…
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) व यूनिसेफ ने महिलाओं और लड़कियों को सशक्त बनाने व क्रिकेट के माध्यम से लैंगिक समानता को बढ़ावा देने के लिए एक अभियान पर काम शुरू किया है। 

बुधवार को यूनिसेफ इंडिया के रिसोर्स मोबिलाइजेशन एंड पार्टनरशिप्स डिवीजन के प्रमुख रिचर्ड बीटन ने अपने इस अभियान की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 10 फरवरी से अफ्रीका में शुरू होने जा रहे महिला टी-20 क्रिकेट विश्वकप और अक्तूबर-नवम्बर में भारत में होने जा रहे पुरुष क्रिकेट विश्वकप के लिए कार्य योजना बनाई गई है।

यूनिसेफ के इस अभियान में ‘अमर उजाला’ मीडिया पार्टनर की भूमिका निभाएगा। रिचर्ड बीटन ने कहा कि शेफाली वर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने आईसीसी अंडर-19 महिला टी-20 वर्ल्ड कप जीत लिया है। इसके बाद अब शुक्रवार से शुरू हो रहे महिला टी-20 क्रिकेट विश्वकप में भी भारत के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। इस टूर्नामेंट के दौरान हैशटैगबीएचैंपियन को जमकर प्रमोट किया जाएगा।

टूर्नामेंट में शामिल खिलाड़ियों के माध्यम से लड़कियों को खेलों में भागीदारी करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भारत में क्रिकेट को लेकर लोगों की दीवानगी जग जाहिर है। लेकिन बेटियों को खेलों में भेजने को लेकर आज भी अभिभावकों में कहीं न कहीं झिझक है। इसलिए यूनिसेफ ने क्रिकेट के माध्यम से देशभर में लड़कियों और उनके अभिभावकों को खेलों के प्रति प्रेरित करने की योजना तैयार की है। 

दुनियाभर की क्रिकेट टीमों के कप्तान और बाकी खिलाड़ियों को आईसीसी और यूनिसेफ के इस साझा अभियान से जोड़ा जा रहा है और इनसे लड़कियों को खेलों में आने के लिए प्रोत्साहन वाले संदेश लिए जा रहे हैं। इन संदेशों को मीडिया के विभिन्न माध्यमों से जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। यूनिसेफ की कार्यकर्ता गीतांजलि ने बताया कि यहां खिलाड़ियों को बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण जैसी बुनियादी बातें सिखाई जाएंगी। 

इन्हें नेतृत्व, समस्या समाधान, आत्म सम्मान, बातचीत, सहानुभूति, निर्णय लेने, टीम वर्क और लक्ष्य निर्धारण जैसे विषयों की जानकारी दी जाएगी। इस मौके पर यूनिसेफ की सोनिया सरकार और अल्का भी इस मौके पर उपस्थित थीं।

 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *