Delhi : जी-20 सम्मेलन के लिए एम्स बना रेफरल अस्पताल, सौंदर्यीकरण के साथ सुविधाओं में होगा सुधार

[ad_1]

एम्स दिल्ली

एम्स दिल्ली

देश में होने वाली जी-20 बैठक में स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) दिल्ली खुद को तैयार कर रहा है। एम्स जी- 20 के रेफरल अस्पताल के तौर पर काम करेगा। एम्स में सुविधाओं को बढ़ाने सहित सौंदर्यीकरण को लेकर मंगलवार को एम्स में एनडीएमसी सचिव के साथ अस्पताल के निदेशक की उच्चस्तरीय बैठक हुई। बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई। साथ ही आसपास के क्षेत्रों में साफ सफाई के लिए काम किया जाएगा।

बैठक के संबंध में एम्स के वरिष्ठ डॉक्टर ने बताया कि एम्स को रेफरल अस्पताल की तरह काम करने की जिम्मेदारी दी गई है। बैठक में दुनियाभर से प्रतिनिधिमंडल दल आ रहे हैं। इन्हें बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए सेवाओं को एडवांस किया जा रहा है। इसे लेकर डॉक्टर व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को ट्रेनिंग भी दी जाएगी। जरूरत पड़ने पर अन्य सुविधाओं का भी विस्तार किया जाएगा।

परिसर में किया जाएगा सौंदर्यीकरण

अधिकारी ने बताया कि जी 20 बैठक को देखते हुए एम्स परिसर में सौंदर्यीकरण का काम किया जाएगा। आसपास के पार्क में साफ सफाई के अलावा हरियाली भी विकसित की जाएगी। इसे लेकर एनडीएमसी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। एनडीएमसी पार्काें को साफ व सुंदर बनाने के साथ शौचालय की संख्या भी बढ़ाएगा। साथ ही अन्य जरूरी काम भी करेगा।

तीमारदारों के लिए बनेगा सूचना केंद्र

एम्स में उपचार करवाने आ रहे मरीज से संबंधित जानकारी देने के लिए एम्स के गेटों के पास सूचना केंद्र बनाए जा रहे हैं। इन केंद्रों पर से मरीज के बारे में पूरी जानकारी मिल सकेगी। साथ ही नए मरीजों को बताया जाएगा कि उन्हें कहा उपचार करवाने जाना है। अब तक मरीजों को इस सुविधा के लिए कमरा नंबर 12 में जाना पड़ता था। अधिकारी ने बताया कि केंद्र की संख्या बढ़ाने के बाद मरीज को गेट के पास ही पता चल जाएगा कि उन्हें किस सेंटर या ओपीडी में जाना है।

अभी तक देखा गया है कि मरीज पुरानी रेफरल पर्ची होने के बाद भी भटकते रहते हैं। केंद्र में पर्ची देखकर उन्हें उक्त ओपीडी या सेंटर में भेज दिया जाएगा। साथ ही भर्ती मरीज की सूचना लेकर उनके वार्ड व अन्य की जानकारी तीमारदार को दी जाएगी।

 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *